अपडेटेड 24 April 2023 at 13:47 IST
Munawar Faruqui पर सभी FIR इंदौर ट्रांसफर, स्टैंडअप कॉमेडियन ने देवी-देवताओं पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजन टिप्पणी मामले पर सुनवाई करते हुए कॉमेडियन Munawar Farooqui के खिलाफ सभी FIR मध्य प्रदेश के इंदौर ट्रांसफर कर दिए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Munawar Farooqui: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विवादों से पुराना नाता है अक्सर वो किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में बने रहते हैं इसी बीच हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजन टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं। दरअसल, इस मामले में आज यानी 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। लेकिन कोर्ट की तरफ से मुनव्वर को राहत नहीं मिली।
सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजन टिप्पणी मामले पर सुनवाई करते हुए कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ सभी FIR मध्य प्रदेश के इंदौर ट्रांसफर कर दिए। इससे पहले फरवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने फारूकी को अंतरिम जमानत दी थी। फारूकी ने पहले अपने ऊपर लगे आरोपों को निरस्त करने की मांग लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Munawar Farooqui ने श्री राम और माता सीता का उड़ाया था मजाक
Munawar Farooqui ने इंदौर में एक शो के दौरान हिंदू धर्म के देवी-देवता भगवान श्री राम और माता सीता का मजाक उड़ाया था। मालूम हो कि कॉमेडियन ने श्री राम के 14 साल के वनवास मामले पर अभ्रद टिप्पणी की थी जिसके बाद से मुनव्वर फारूकी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। मामले में सोमवार को एक बार फिर से सुनवाई हुई।
यह भी पढ़ें... Urvashi Rautela को नागार्जुन के बेटे ने किया हैरेस! फिल्म क्रिटिक के ट्वीट पर आगबबूला हुई एक्ट्रेस, भेजा नोटिस
Advertisement
लॉकअप में भी रहा विवादों से नाता
Munawar Farooqui एक्ट्रेस कंगना रनौत के ओटीटी शो लॉकअप के विनर भी रह चुके हैं। लोग फारूकी को पहले स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर जानते थे लेकिन कंगना के शो पर आने के बाद उन्हें बड़ी पहचान मिली। हालांकि यहां भी विवादों ने फारूकी का साथ नहीं छोड़ा कॉमेडियन शो में कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा के साथ फर्ल्ट की खबरों को लेकर भी काफी विवादों में रहे थे। दरअसल, शो में फारूकी अंजलि संग प्यार का दावा कर रहे थे लेकिन धीरे-धीरे पता चला की वो पहले से ही शादी शुदा है और एक बच्चें के पिता भी इतना ही नहीं लॉकअप के बाहर उनकी एक और गर्लफ्रेंड भी थी।
यह भी पढ़ें... Kareena Kapoor Khan ने शेयर की Taimur की थ्रोबैक फोटो, क्यूटनेस देख दिल हार बैठेंगे लोग
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 24 April 2023 at 13:44 IST