अपडेटेड 2 June 2024 at 09:49 IST

महिला ने बेटे संग शेयर किया ऐसा डांस वीडियो, लोगों को नहीं आया यकीन, बोले- ये मां नहीं, बल्कि…

Viral Video: महिला ने अपने बेटे के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। अब लोग इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
mother son dance video
मां-बेटे का डांस वीडियो | Image: @Prathyu_soma/instagram

Viral Video: सोशल मीडिया ने लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का एक अच्छा खासा मंच दे दिया है। किसी को गाने का शौक है तो किसी को डांस करने का… कोई खाना बनाने की कला जानता है तो किसी पर फैशन का बुखार चढ़ा हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर हर दिन नया नया कंटेंट डालते रहते हैं और फेम पा रहे हैं। ऐसे ही एक मां-बेटे की जोड़ी ने अपना डांस वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये वीडियो प्रत्युषा शोमा नाम की एक महिला ने डाला है जिसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं। वह आए दिन अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। ज्यादातर वीडियो में वह अपने बेटे के साथ नजर आती हैं। हालांकि, लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं कि वह दोनों मां-बेटे हैं। 

मां-बेटे के डांस वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान

Prathyu_soma नाम के इंस्टा हैंडल पर अपलोड किया गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें प्रत्युषा अपने बेटे के साथ ‘चक धूम धूम’ गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। ये गाना आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का है और ये मां-बेटे की जोड़ी ऑरिजिनल गाने के स्टेप्स ही कॉपी करते नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए महिला ने कैप्शन में लिखा है- ‘बारिश में अपने क्यूटी के साथ वापस आ गई हूं’। अब देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और धड़ाधड़ इसपर कमेंट कर रहे हैं। 

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by ❥ 𝓟𝓻𝓪𝓽𝓱𝔂𝓾𝓼𝓱𝓪 𝓢𝓸𝓶𝓪🌼 (@prathyu_soma)

‘संतूर मम्मी’ का वीडियो वायरल

वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि कैसे ये दोनों मां बेटा कम और भाई बहन ज्यादा लग रहे हैं। एक ने लिखा- ‘ये तो संतूर मॉम है’। वहीं दूसरे ने कमेंट किया- ‘सच सच बताओ, आप दोनों भाई बहन हो ना’। तीसरे ने वीडियो पर लिखा- ‘पक्का इस लड़के के बाप ने दूसरी शादी की होगी और ये उसकी सौतेली मां होगी’। एक ने तो ये भी लिखा है- ‘ये दोनों मां बेटे नहीं, बल्कि दोस्त हैं’।

बता दें कि प्रत्युषा शोमा को लोग सोशल मीडिया पर संतूर मम्मी कहकर बुलाते हैं। उन्होंने अपने बेटे के साथ और भी कई डांस वीडियो शेयर किए हैं जो मिनटों में ही वायरल हो जाते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Hardik Natasa: हार्दिक संग तलाक की अफवाहों पर नताशा करेंगी बड़ा खुलासा? क्रिप्टिक पोस्ट में क्या कहा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 June 2024 at 09:49 IST