अपडेटेड 17 August 2023 at 17:14 IST

Gadar 2 के हर संवाद पर बज रही सीटियां और तालियां, ये 5 डायलॉग्स जीत रहे हर किसी का दिल

फिल्म ‘गदर 2’ के सभी संवाद दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हम आपको वो पांच डायलॉग्स बता रहे हैं, जिन पर सिनेमाघरों में जमकर तालियां और सीटियां बज रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Gadar 2 Hit Dialogues (PC: Instagram)
Gadar 2 Hit Dialogues (PC: Instagram) | Image: self

Gadar 2 Hit Dialogues: गदर 2 टिकट खिड़की पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। केवल 6 दिन में ही फिल्म ने 260 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली। किसी भी फिल्म के डायलॉग्स उसकी सबसे बड़ी ताकत होते हैं। संवाद में दम हो तो कहानी लोगों को पसंद आ ही जाती है। यही बात गदर 2 पर भी लागू हो रही है।

खबर में आगे पढ़ें…

  • फिल्म गदर 2 के डायलॉग्स जीत रहे फैंस का दिल 
  • तारा सिंह के हर संवाद पर बज रही सीटियां और तालियां
  • बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही छप्पर फाड़ कमाई

ये 5 डायलॉग्स है फिल्म की जान

गदर 2 में ऐसे कई डायलॉग्स हैं, जिनपर सिनेमाघरों में जमकर सीटियां और तालिया बज रही हैं। यूं तो सभी डायलॉग्स शानदार है। खासतौर पर तारा सिंह और जीते के डायलॉग्स फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। आज हम आपको फिल्म के 5 सबसे बेहतरीन डायलॉग्स बता रहे है, जो यकीनन आपका दिल जीत लेंगे- 

  1. एक सीन में तारा सिंह, पाकिस्तान के आर्मी चीफ से कहते हैं- “अगर आज भी पाकिस्तान के लोगों को भारत में वापस जाने का मौका मिले तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा।” यह डायलॉग सुनते है ही थियेटर में बैठे दर्शकों के अंदर एक अलग उत्साह आ जाता है। 
  2. फिल्म में जीते को पाकिस्तान की आर्मी पकड़ लेती है। एक समय पर कुछ लोग नमाज पढ़ने जा रहे होते हैं कि तभी जीते कहता है- “नमाज पढ़ने जा रहे न आप, तो अल्लाह से अपने लिए दुआ मांग लेना कि मेरे बाप्पे यहां न आए… क्योंकि अगर वो यहां आ गया न तो तेरे इतने चीथड़े करेगा, इतने चीथड़े करेगा कि पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा।”
  3. तारा सिंह का एक और डायलॉग फैंस को पसंद आ रहा है, जब वो कहते हैं, “साहब जी तुस्सी तारा सिंह को नहीं पहचानते…दुश्मनों से पूछो तारा सिंह कौन हैं?”
  4. फिल्म में एक समय ऐसा आता है, जब  पाकिस्तानी आर्मी तारा सिंह और उसके बेटे को बंधक बना लेते हैं। उस समय पूरा खेल पलटता हुआ नजर आता है। तभी तारा सिंह कहता है, “अगर हर पाकिस्तानी ने नारा लगाया तो उसकी आवाज हमारे बॉर्डर तक भी नहीं पहुंचेगी और अगर हर हिंदुस्तानी ने नारा लगाया तो उसकी आवाज तुम सबको फाड़ देगी।” इसके बाद सनी देओल दहाड़ लगाते हैं, जिसे सुनकर फिल्म देख रहे दर्शकों के मुंह से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों का शोर सुनाई देने लगता है। 
  5. एक सीन जो आपने गदर के पहले पार्ट में भी सुना था, इस बार भी वो डायलॉग धूम मचा रहा है। ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।’ तारा सिंह की आवाज में यह डायलॉग सुनकर हर किसी के अंदर जोश भर जाता है।

यह भी पढ़ें- सनी देओल की Gadar 2 ने 6 दिन में बनाए 6 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने में बॉलीवुड फिल्मों को लग जाते हैं महीनों

Advertisement

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 17 August 2023 at 17:08 IST