अपडेटेड 6 June 2024 at 15:12 IST
जगमोहन की अम्मा, बनराकस की चायबाजी और अल्हुआ मीटिंग..चुनाव नतीजों के बीच इंटरनेट पर छाया 'पंचायत 3'
Viral Memes: एक तरफ जहां चुनाव नतीजों को लेकर पार्टियां बैचेन रहीं, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर खूब फनी मीन्स भी बनाए।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Viral Memes on Lok sabha Election Result: मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी किए गए। इस बार के चुनाव नतीजों ने हर किसी को चौंकाया है। जनता ने इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया। बीजेपी अकेले अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी। वहीं इस बार इंडी अलायंस का चुनाव में एनडीए गठबंधन को कांटे की टक्कर दीं।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की चर्चाएं बीते दिन से ही सोशल मीडिया पर खूब हो रही हो। हर कोई इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया और राय रखते नजर आए। इस दौरान सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ भी आ गईं।
मीम्स की आई बाढ़
सोशल मीडिया पर चुनाव के नतीजों को लेकर काफी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर इस दौरान पंचायत वेब सीरीज से जुड़े कुछ बेहद ही मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।
पंचायत सीरीज का तीसरा पार्ट 28 मई से ही अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर इसके सीन्स से लेकर डायलॉग्स काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच चुनाव के नतीजे आने के बाद लोग पंचायत 3 के फेमस डायलॉग्स को लेकर बेहद ही फनी मीम्स बना रहे हैं।
Advertisement
वायरल हुए ये मजेदार मीम्स
जैसे कि चुनाव को आ रहे परिणाम और देश में चल रही सियासी हलचल को लेकर जैसे कुछ लोग 'चाय' की आस में बैठे हैं। तो कुछ अपनी फेवरेट पार्टी की सीटों के उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म न करने पर देखकर 'मन ठीक नहीं' वाला मीम शेयर करता आया। देखें चुनाव नतीजों को लेकर पंचायत 3 के डायलॉग्स पर वायरल हो रहे कुछ फनी मीम्स।
पंचायत का तीसरा सीजन बीते दिनों ही अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ। पिछले दो सीजन की तरह ही इस बार भी सीरीज को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है। सोशल मीडिया पर पंचायत 3 लगातार ट्रेडिंग में बनी हुई है।
Advertisement
वहीं बात अगर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट की करें तो बीजेपी ने इस बार 240 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है। वहीं कांग्रेस के खाते में 99, समाजवादी पार्टी ने 37 और तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर जीत हासिल की। हालांकि एनडीए गठबंधन 292 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रहा है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 June 2024 at 14:03 IST