अपडेटेड 27 October 2022 at 16:41 IST

Maniesh Paul के बेटे युवान ने अपने 'फेवरेट क्रिकेटर' Virat Kohli से की मुलाकात; एक्टर ने शेयर किया 'थैंक्यू नोट'

टीवी एंकर और एक्टर मनीष पॉल (Maniesh Paul) के बेटे युवान (Yuvann) विराट कोहली (Virat Kohli) के बहुत बड़े फैन हैं।

Follow : Google News Icon  
PC:  INSTAGRAM/ @MANIESHPAUL
PC: INSTAGRAM/ @MANIESHPAUL | Image: self

टीवी एंकर और एक्टर मनीष पॉल (Maniesh Paul) के बेटे युवान (Yuvann) विराट कोहली (Virat Kohli) के बहुत बड़े फैन हैं। वह विराट कोहली को फॉलो भी करते है। हाल ही में युवान को पता चला की उनके पिता मनीष पॉल उनके ''क्रिकेट हीरो'' के साथ शूट करने जा रहे हैं। यह जानकर युवान ने कोहली से मिलने की इच्छा जाहिर की। ऐसे में मनीष पॉल ने बेटे को विराट से मिलवाया। इस बात की जानकारी पॉल ने सोशल मीडिया के जरिए दी। 

मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि उनके बेटे युवान ने हाल ही में अपने फेवरेट 'क्रिकेट हीरो' से मुलाकात की। विराट कोहली से मिलते ही बेटे की 'आंखों में खुशी' झलक उठी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए खुलासा किया कि वह और विराट एक साथ शूटिंग कर रहे थे, जब युवान ने मिलने की इच्छा जताई। पॉल ने आगे कहा कि विराट के खेलते समय उनका बेटा स्क्रीन के पास ही बैठा रहा। पॉल ने यह भी बताया कि हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान उनका बेटा अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए अथक प्रयास कर रहा था। जुग जुग जियो एक्टर ने कोहली को उनकी विनम्रता और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया।

मनीष पॉल के बेटे युवान ने अपने क्रिकेट हीरो से की मुलाकात

मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट कोहली के साथ अपनी और युवान की एक फोटो शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "युवान मेरे बेटे के लिए यह बहुत स्पेशल दिन था… वह विराट से बहुत प्यार करता है... जब उसे पता चला कि मैं विराट के साथ शूटिंग कर रहा हूं, तो वह अपनी फुटबॉल क्लास छोड़कर उनसे मिलने के लिए दौड़ा चला आया... विराट को देखते ही युवान की आंखों में मैंने एक अलग ही चमक देखी।"

नोट में एक्टर ने आगे लिखा,  "गर्मजोशी के लिए धन्यवाद विराट कोहली मेरे भाई... युवान को अपने क्रिकेट हीरो के साथ यह पहली मुलाकात हमेशा के लिए याद रहेगी... जब आप खेल रहें होते है तो युवान अब और भी ज्यादा मैच देखने के लिए स्क्रीन से चिपके रहता हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान जिस तरह से वह चियरअप कर रहे थे, उसे देखकर काफी अच्छा लगा। यह आपका प्रभाव है विराट !!! हमेशा खुश रहें और आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर करते रहें।"

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच में ग्रेट परफॉर्मेंस को लेकर देशभर से उन्हें जबरदस्त प्यार मिला है। पत्नी अनुष्का शर्मा ने पति के दमदार खेल के लिए इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर खुशी जाहिर की थी। "आप एक शानदार व्यक्ति हैं। आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास गजब का है। आप पर गर्व है। आपकी काबिलियत की कोई सीमा नही हैं। आपको हमेशा उतार-चढ़ाव में भी प्यार करती रहूंगी।"

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली पर Anushka Sharma और Katrina Kaif ने पहली एक जैसी साड़ी? नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 October 2022 at 16:38 IST