Advertisement

अपडेटेड 22 June 2024 at 14:14 IST

सेक्स वर्कर से करता था चैट, पत्नी ने पढ़ लिए मैसेज तो पति ने किया Apple पर मुकदमा, जानिए पूरा मामला

Man Sues Apple: यूके में एक आदमी ने एप्पल पर मुकदमा दायर कर दिया क्योंकि उसकी पत्नी को एक सेक्स वर्कर के साथ उसकी डिलीट की हुई चैट दिख गई थी।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
According to the information shared, RCS support is set to be integrated into the iPhone with the release of iOS 18. If not included in iOS 18, the support is expected to be part of iOS 18.1, likely to launch in October.
आदमी ने ठोक दिया एप्पल पर केस | Image: Pexels

Man Sues Apple: यूनाइटेड किंगडम से एक बड़ा अनोखा मामला सामना आया है। यहां एक आदमी ने टेक कंपनी एप्पल पर मुकदमा दायर कर दिया है। उसने ये कानूनी रास्ता तब अपनाया जब उसकी पत्नी ने उसकी डिलीट की हुई चैट पढ़ ली। 

इसकी जानकारी सबसे पहले यूके बेस्ड एक पब्लिकेशन ने दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आदमी एक सेक्स वर्कर से अपने iPhone पर चैट करता रहता था लेकिन अपनी पत्नी के डर से वो साथ कि साथ चैट्स डिलीट भी कर दिया करता था। फिर एक दिन जब उसकी पत्नी को उसकी डिलीट की गई चैट्स का पता लग गया तो कयामत ढा गई।

पत्नी ने पढ़ ली डिलीट की हुई चैट्स तो आदमी ने ठोक दिया एप्पल पर केस

विदेशी मीडिया की माने तो, यूके में एक आदमी ने हाल ही में एप्पल पर मुकदमा दायर कर दिया है क्योंकि उसकी पत्नी को iPhone के iMessage पर एक सेक्स वर्कर के साथ उसकी डिलीट की हुई चैट दिख गई थी। चैट्स को पढ़ने के बाद दोनों का तलाक हो गया जिसकी कीमत आदमी को 5 मिलियन पाउंड देकर चुकानी पड़ी।

अब उस आदमी ने एप्पल की सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर सवाल उठाए हैं और उसका दावा है कि कंपनी ने इस मायने में एक बहुत बड़ी कमी छोड़ दी है। इतना ही नहीं, उसने आरोप लगाने के बाद एप्पल पर 5 मिलियन पाउंड का केस भी दर्ज करा दिया है। दरअसल, आपको बता दें कि टेक कंपनी ने हाल ही में एक बग को ठीक किया है जिसके बाद यूजर्स द्वारा डिलीट की जाने वाली तस्वीरें अब वापस दिखने लगी हैं।

आदमी ने एप्पल पर लगाए ये गंभीर आरोप

उस आदमी का दावा है कि उसने अपने iPhone पर iMessage ऐप से मैसेज को डिलीट कर दिया था लेकिन उसे ये नहीं पता था कि एप्पल डिवाइज के बीच हो रहे सिंक्रनाइजेशन की वजह से डिलीट किए गए मैसेज परिवार के iMac पर पहुंच सकते हैं। 

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि उस आदमी ने ये भी आरोप लगाया है कि ऐप्पल ने अपने यूजर्स को ये नहीं बताया था कि एक सिंक किए गए डिवाइस से मैसेज डिलीट करने पर वो दूसरे सिंक किए गए डिवाइस से नहीं डिलीट होंगे। उसको लगा कि उसने मैसेज डिलीट कर दिया है तो सभी सिंक डिवाइज से भी डिलीट हो गया होगा। उसने आगे कहा कि अगर एप्पल ने ये बता दिया होता तो वह कभी इस पचड़े में नहीं फंसता इसलिए सारी गलती कंपनी की ही है। 

ये भी पढ़ेंः महिला खूबसूरत हो तो… थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर ने दिया ऐसा बयान, कंगना ने किया जोरदार पलटवार

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 14:13 IST