अपडेटेड 16 March 2025 at 14:51 IST

मलयालम अभिनेत्री रमा शुक्ला और लखनऊ के व्यवसायी उमाकांत दुबे की सगाई, 18 अप्रैल को होगी शादी

रमा शुक्ला ने खास मौके पर पारंपरिक पोशाक पहनी और बेहद खूबसूरत नजर आईं। उनके मंगेतर उमाकांत दुबे ने भी अपने स्टाइलिश अंदाज में सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहे।

Rama Shukla- Umakant Dubey Wedding
Rama Shukla- Umakant Dubey Wedding | Image: Social Media

Rama Shukla- Umakant Dubey Wedding: मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रमा शुक्ला ने लखनऊ के सफल व्यवसायी और समाजसेवी उमाकांत दुबे के साथ 11 मार्च 2025 को सगाई कर ली। यह खुशनुमा मौका लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल नक्षत्र में मनाया गया, जहां दोनों परिवारों के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने इस अवसर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अब यह जोड़ा 18 अप्रैल 2025 को विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा है।

रमा शुक्ला, जो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं, ने इस खास मौके पर पारंपरिक पोशाक पहनी और बेहद खूबसूरत नजर आईं। उनके मंगेतर उमाकांत दुबे, जो लखनऊ के एक जाने-माने व्यवसायी हैं, भी अपने स्टाइलिश अंदाज में सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहे। दोनों की जोड़ी ने इस समारोह में अपने प्यार और साथ बिताने के संकल्प को साझा किया।

रमा शुक्ला ने मलयालम सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्में जैसे “लवडेल” और “एल्लम सेट्टानू” ने दर्शकों के बीच खासी लोकप्रियता हासिल की है। उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को सुनकर खुशी जाहिर की और उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ दीं। कई फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।

उमाकांत दुबे, जो लखनऊ में एक सफल व्यवसायी होने के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय हैं, ने इस मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशी बाँटी। उन्होंने कहा कि रमा के साथ उनका यह सफर उनके लिए एक नई शुरुआत है और वे इसे पूरे दिल से निभाने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

दोनों परिवारों ने इस शुभ अवसर को बेहद खुशी और उत्साह के साथ मनाया। अब सभी की नजरें 18 अप्रैल 2025 को होने वाली शादी पर टिकी हैं, जब यह जोड़ा विवाह के बंधन में बंधेगा। इस शादी को लेकर दोनों परिवारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और यह माना जा रहा है कि यह समारोह भव्य और यादगार होगा।

यह भी पढ़ें: पापा करण के साथ खेल रही थी नन्ही देवी, बिपाशा बसु ने फैंस को दिखाई क्यूट झलक

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 14:51 IST