अपडेटेड 18 July 2025 at 23:26 IST

मोनालिसा को देखने के लिए उमड़ी भीड़, हालात हुए बेकाबू तो बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

Monalisa Crowd Incident: महाकुंभ में माला बेचने वाली एक सिंपल सी लड़की, आज फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। आज उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। जी हां, हम बात कर रहे हैं वायरल 'महाकुंभ गर्ल' मोनालिसा की। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के पिछोर में मौजूद हैं। उनकी मौजूदगी का जैसे ही लोगों को पता चला वहां पर अचानक से भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इस कदर बढ़ गई कि हालात संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। इस पूरी घटना का अब वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Monalisa Crowd Incident
वायरल गर्ल मोनालिसा | Image: Instagram

Monalisa Crowd Incident: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अभी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।  आज उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए फिर पुलिस को बुलाना पड़ गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोनालिसा को देखने पहुंचे लोगों से हालात हुई बेकाबू

'महाकुंभ गर्ल' मोनालिसा मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। जैसे ही लोगों को उनके आने की खबर मिली, वहां हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। उनकी झलक पाने के लिए वहां हर कोई बेताब होने लगा । भीड़ का उत्साह इस कदर था कि लोग मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाने लगे और उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे। देखते ही देखते शूटिंग वाली जगह पर माहौल बेकाबू हो गया। लोगों की भीड़ बढ़ती गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालात काबू से बाहर होते देख स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और वहां की सुरक्षा बढ़ाई गई ताकी शूटिंग में कोई रुकावट न आए।

मोनालिसा फैंस को जताया आभार

मोनालिसा को देखकर एक तरफ जहां भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया। वहीं दूसरी तरफ वह अपने फैंस को देखकर भावुक हो गईं और खुद माइक थामकर सभी की सराहना की। उन्होंने वहां आए अपने फैंस से कहा, 'मैं आप सभी से मिलकर बहुत खुश हूं।' इस दौरान का उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग उनकी सादगी और व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं।

महाकुंभ से फिल्मों तक का सफर

मोनालिसा की लाइफ की बात करें तो वह पहले महाकुंभ में माला बेचती हुई वायरल हुई थीं। अब फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। बताया जा रहा है कि वे अपनी आने वाली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग के लिए MP आई थीं और अब आगे की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के इटावां रवाना हो चुकी हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का प्रोमों रिलीज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 23:26 IST