अपडेटेड 11 September 2021 at 08:43 IST
जानिए कौन हैं इंडिगो की एयर होस्टेस आयत उर्फ आफरीन, 'माणिके मगे हिते' गाने पर डांस से हुई थीं वायरल
इंडिगो की एयर होस्टेस आयत इस हफ्ते की शुरुआत में वायरल हो गई थी, जब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उसने 'माणिके मगे हिते' पर डांस किया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

'मानिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) सबसे लोकप्रिय इंस्टाग्राम रील वीडियो में से एक है। 'मानिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) गाने पर एक के बाद एक बाद रील वायरल हो रहा है। इस गाने को श्रीलंकाई गायक योहानी दिलोका डी सिल्वा ने गाया है। एक इंडिगो एयरलाइन की एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया पर इस गाने पर डांस करके खूब सुर्खियां बटोरीं है।
वीडियो में एयर होस्टेस ने अपनी वर्दी और पीपीई किट पहने और खाली फ्लाइट का फायदा उठाकर दिल खोलकर डांस किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, एक लंबे सफर के बाद पड़ाव हो और क्रू थोड़ा सा भी ना डांस करे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों का खूब प्यार मिला है और यह अभी भी देखा जा रहा है। वीडियो को अबतक 13 मिलियन बार देखा जा चुका है। वीडियो में डांस करती दिख रही ये लड़की इंडिगो की एयर होस्टेस आयत हैं।
आयत कौन है?
आयत इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के तौर पर काम करती है। अपने इंस्टाग्राम बायो में उन्होंने खुद को एक वीडियो और फोटो का शौकीन बताया है। वह एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। आयत का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम है 'लाइफ कैमरा आफरीन!' । इंस्टाग्राम पर आयत के 1,51,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं।
जहां तक वायरल वीडियो की बात है, आयत के कातिलाना अंदाज और जिस सहजता के साथ वह गाने को परफॉर्म करती हैं, वह इस डांस का मुख्य आकर्षण है।
Advertisement
यह भी पढ़ें- यूट्यूबर CarryMinati के खिलाफ शिकायत दर्ज, महिलाओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' का आरोप
विशेष रूप से, 'मानिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) गाना। यह सतीशन रथनायका का एक सिंहल गीत है। इसे 2020 में रिलीज किया गया था। इस गाने ने तब आग पकड़ ली जब मई में इसका एक नया वर्जन रिलीज किया गया।
Advertisement
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 11 September 2021 at 08:40 IST