अपडेटेड 8 October 2025 at 16:52 IST

एक बार फिर लौट आया KNMA Music Festival: Voices of Diversity, कलाकारों की पूरी सूची यहां देखें

म्यूजिक और आर्ट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए इस तरह के फेस्टिवल बेहद खास होते हैं। आइए जानते हैं कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी क्या है?

Follow : Google News Icon  
knma music festival voices of diversity returns to celebrate Indian culture check out the artist line up list and details
knma music festival voices of diversity returns to celebrate Indian culture check out the artist line up list and details | Image: Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

दिल्ली के सुंदर नर्सरी में एक बार फिर संगीत का रंग बिखरने वाला है। किरण नादर म्यूज़ियम ऑफ आर्ट (KNMA) लेकर आ रहा है अपने दूसरे म्यूज़िक फेस्टिवल का शानदार संस्करण। यह चार दिवसीय फेस्टिवल 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस साल का थीम है ‘Voices of Diversity’, जो भारत की विविध संगीत परंपराओं और संस्कृतियों का जश्न मनाएगा।

यह फेस्टिवल परंपरा और नवाचार, हाशिए पर रही आवाज़ों और मुख्यधारा के संगीत, यादों और आकांक्षाओं के बीच एक खूबसूरत संवाद रचेगा। इसका मकसद ऐसा मंच तैयार करना है,जहां देश के अलग-अलग हिस्सों, भाषाओं और परंपराओं से जुड़े कलाकार एक साथ आएं। यहां पारंपरिक लोक संगीत, हिप-हॉप, भक्ति और सूफी संगीत, क्लासिकल और फ्यूज़न की एक शानदार झलक श्रोताओं को सुनने को मिलेगा।

कहां और कब होगा फेस्टिवल?

यह फेस्टिवल दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित किया जाएगा। यहां की हरियाली और शांति के बीच संगीत की धुनें एक खास अनुभव देंगी।

  • फेस्टिवल की तारीखें: 9 से 12 अक्टूबर 2025
  • समय: रोजाना शाम 6:30 बजे से शुरू होकर रात 9:00 बजे तक
  • कैसे पहुंचें: नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं- जंगपुरा (पर्पल लाइन) और सराय काले खां (पिंक लाइन)

KNMA Music Festival 2025: कार्यक्रम और कलाकारों की झलक

9 अक्टूबर (गुरुवार)

6:30 PM - Lavani Ke Rang

Advertisement

महाराष्ट्र की मातृसत्तात्मक परंपराओं की झलक दिखाने वाला यह शो लावणी डांस, संगीत और कहानियों के माध्यम से पेश किया जाएगा। भाषा: हिंदी और मराठी

8:00 PM - Wild Wild Women

Advertisement

भारत की पहली ऑल-फीमेल हिप-हॉप कलेक्टिव अपनी दमदार आवाजों से सामाजिक बदलाव की बातें करेंगी। भाषा: हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़ और इंग्लिश

10 अक्टूबर (शुक्रवार)

6:30 PM - Imphal Talkies & The Howlers

मणिपुर का यह फोक-रॉक बैंड उत्तर-पूर्व की कहानियां, संघर्ष और उम्मीदों को संगीत में पिरोकर पेश करेगा। भाषा: इंग्लिश और मणिपुरी

8:00 PM - The B-Side Project by Anirush Varma Collective

बॉलीवुड धुनों को नई तरह से पेश करने वाला यह प्रोजेक्ट पुराने गीतों की खूबसूरती को आधुनिक रूप देगा। भाषा: हिंदी और तमिल

11 अक्टूबर (शनिवार)

6:30 PM - The Threshold by Pallavi M.D. और Bindhumalini

इस शो में मीराबाई, लिंगम्मा जैसी कवियत्रियों की रचनाओं को संगीत के ज़रिए नया जीवन मिलेगा।

8:00 PM - Prem Ras

भक्ति और सूफी परंपरा का संगम, प्रह्लाद टिपन्या और मुख्तियार अली का यह सहयोग प्रेम और भक्ति का अनोखा अनुभव देगा।

12 अक्टूबर (रविवार)

5:00 PM - Nannajja: A Rhythmic Ancestry

लक्ष्मणा के.पी. के निर्देशन में यह परफॉर्मेंस पहचान और वंश परंपरा की कहानियों को लय के जरिए बयां करेगा।

6:30 PM - Parvaaz

कश्मीरी कविता और रॉक संगीत का मेल भी कह सकते हैं। परवाज़ का प्रदर्शन यादों और नॉस्टेल्जिया की भावनाओं से भरपूर होगा। भाषा की बात करें तो हिंदी, उर्दू और कश्मीरी की झलक देखने को मिल जाएगी। 

7:30 PM - Baithak: Dr Jayanthi Kumaresh

कर्नाटक संगीत की आधुनिक झलक लिए यह प्रस्तुति रविवार की शाम को शांत सुरों से भर देगी।

8:00 PM – Ankur Tewari and the Ghalat Family

फेस्टिवल का समापन होगा अंकुर तेवारी और उनकी टीम के soulful एकॉस्टिक और फोक-रॉक परफॉर्मेंस से, जिसमें दोस्ती, प्यार और विरोध के गीत सुनने को मिलेंगे।

संगीत, संस्कृति और संवाद का संगम

‘Voices of Diversity’ न सिर्फ एक संगीत फेस्टिवल है, बल्कि यह भारत की अनगिनत आवाज़ों, भाषाओं और भावनाओं का उत्सव है। अगर आप संगीत और संस्कृति के शौकीन हैं, तो यह चार दिन आपके लिए यादगार साबित होंगे।

इसे जरूर पढ़ें: 'एहसान फरामोश' है एल्विश यादव, Bigg Boss में क्यों फूटा शहबाज का गुस्सा?

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 16:52 IST