अपडेटेड 26 January 2024 at 10:22 IST

Khichdi 2 OTT Release: ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है 'खिचड़ी 2', इस प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे बिंज वॉच

Khichdi 2 OTT Release: फिल्म 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' अब ओटीटी पर जल्द ही आ रही है। आइए जानते हैं इसकी रिलीज डेट।

Follow : Google News Icon  
Khichdi 2
फिल्म 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' | Image: Pexels

Khichdi 2 OTT Release: अगर आप एक्शन, रोमांटिक, हॉरर फिल्में देखकर थक चुके हैं तो अपनी कुर्सी के पेटी बांध लीजिए क्योंकि अब आपका पेट हंस-हंसकर दर्द होने वाला है। जी हां, एक बार फिर पारेख परिवार आपको हंसाने के लिए कॉमेडी की डबल डोज लेकर आ रहा है। आप बिल्कुल सही समझे, हम बात कर रहे हैं 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' की।

बॉक्स ऑफिस पर लोगों को अपनी कॉमेडी से लोटपोट कर देने वाली फिल्म 'खिचड़ी 2' अब जल्द ही ओटीटी पर आ रही है। पिछले साल 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'खिचड़ी-2' अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बात की जानकारी खुद जी5 ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर दी है।

पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

जी5 ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें पूरा पारेख परिवार फॉर्मल आउटफिट में अलग-अलग चीजों को हाथ में लिए हुए नजर आ रहा है। इस पोस्ट के साथ में कैप्शन पर लिखा है, 'पारेख परिवार के बड़े लोग दोगुनी मैडनेस के साथ वापस आ गए हैं।'

इस दिन होगा प्रीमियर

आतिशी कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' 9 फरवरी को जी5 पर रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म को आप फैमिली के साथ बिंज वॉच कर सकते हैं।

Advertisement

यहां देख सकते हैं 'खिचड़ी' का पहला पार्ट

बता दें कि टेलीविजन पर आने वाले सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'खिचड़ी' को ही फिल्मी अवतार और नई कहानी के साथ बड़े पर्दे पर लाया गया है। जिसका पहला पार्ट 'खिचड़ी: द मूवी' साल 2010 में रिलीज हुआ था, जिसे आप अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Fighter BO Day 1: 'फाइटर' के एक्शन ने इम्प्रेस किया या डिप्रेस? ओपनिंग डे का कलेक्शन बताएगा हाल

Advertisement

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 January 2024 at 08:35 IST