अपडेटेड 20 December 2022 at 15:42 IST

Viral: ‘खाओगे आप और तरसेंगे पड़ोसी…’, फल बेचने वाले का ये Video बार-बार देखा जा रहा

Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक आदमी फलों की ठेली लेकर खड़ा है और गाना गाते हुए लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

Viral Video: दुकानदार अपना माल बेचने के लिए आए दिन अनोखे तरीके खोजकर ला रहा है। वे दर्शकों को लुभाने के लिए नाच-गाना सब करने को तैयार है। कभी कभी उनका अंदाज इतना अनोखा और मजेदार होता है कि लोगों की हंसी छूट जाए। इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन फ्रूट और वेजिटेबल वेंडर (Fruit and Vegetable Vendor) के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें उनका स्टाइल देख लोग दंग रह जाते हैं।

कुछ महीने पहले एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह गाना गाते हुए कच्चा बादाम बेचता नजर आ रहा था। उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर इतना हिट हो गया कि उस पर ‘कच्चा बादाम’ (Kachcha Badam) नाम का एक गाना भी बन गया। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चारों ओर छाया हुआ है जिसमें एक शख्स फल बेचता दिख रहा है।

शख्स ने मजेदार अंदाज में बेचे फल 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जो अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक आदमी फलों की ठेली लेकर खड़ा है और गाना गाते हुए लोगों का ध्यान खींच रहा है। हालांकि, गाने के बोल आप सुनेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amit atri (@amitatri79384)

वायरल वीडियो में शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है- ‘पेढे-पेढे पेढे-पेढे, खाओगे आप और तरसेंगे पड़ोसी, खाओगे आप और तरसेंगे पड़ोसी। शक्कर की टक्कर आ गया भैया....’। वीडियो में फल बेचने वाले की बातें सुनकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर हिट हो गया है और लोग जमकर इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Viral: सरदार जी ने इतनी झटपट पहन ली साड़ी, Video देख महिलाओं को आ जाएगी शर्म

ये भी पढ़ेंः 'गुलगुल आस-पास भंडारा हो रहा तो बताओ'; चचा का मजेदार वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट, देखें Video

Advertisement

ये भी पढ़ेंः तेंदुए ने हिरण पर छिपकर रखी पैनी नजर; फिर झपट्टा मारकर बनाया शिकार, Video देख हक्के-बक्के रह गए लोग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 December 2022 at 15:38 IST