अपडेटेड 17 June 2023 at 17:05 IST
सनी देओल के बेटे Karan Deol की शादी कब? 17 या 18 जून… बड़ा कन्फ्यूजन
Karan Deol Wedding Date: करण देओल और द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) की शादी की तारीख को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बना हुआ है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Karan Deol Wedding Date: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल जल्द दूल्हा बनने वाले हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। शुक्रवार की रात संगीत का आयोजन हुआ जिसमें सनी अपने आइकोनिक किरदार तारा सिंह के गेटअप में पहुंचे और अपने डांस से महफिल लूट ली। इस बीच, करण देओल और द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) की शादी की तारीख को लेकर लगातार कन्फ्यूजन बना हुआ है।
जहां कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सनी के बेटे 18 जून 2023 को घोड़ी चढ़ने वाले हैं, वहीं कुछ पोर्टल ये खबरें छाप रहे हैं कि करण और द्रिशा 17 जून को ट्रेडिशनल पंजाबी सेरेमनी में एक दूजे के हो जाएंगे। वहीं कपल के ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन 18 जून को Taj Lands End Bandra में किया जाएगा।
कब सात फेरे लेंगे करण देओल और द्रिशा आचार्य?
कपल या परिवार की तरफ से अभी तक तारीख को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया के गलियारों में चर्चा है कि करण देओल और द्रिशा आचार्य 18 जून को सात फेरे लेने वाले हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और परिवार में इस समय खुशियों का माहौल है। जहां ज्यादातर मीडिया हाउस इस बात को दावे के साथ कह रहे हैं कि कपल 18 जून को शादी करेगा, वहीं एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण और द्रिशा 17 जून को पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधेंगे।
Advertisement
(Image- Varinder Chawla)
हालांकि, ऐसी खबरें आ रही हैं कि शादी 18 जून को Taj Lands End Bandra में होगी और कपल सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच सात फेरे लेने वाला है। शादी के बाद शाम में रिसेप्शन होगा जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की नामी गिरामी हस्तियों के शामिल होने की संभावनाएं हैं। इनमें ऋतिक रोशन, बच्चन परिवार और रणवीर सिंह गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं।
Advertisement
बेटे के संगीत में खूब नाचे सनी देओल
शादी के जश्न की शुरूआत उनकी रोका सेरेमनी से हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। फिर उनकी मेहंदी और संगीत का आयोजन हुआ जिसमें परिवार ने कपल के लिए कई डांस परफॉर्मेंस किए। सनी पाजी ने मैं निकला गड्डी लेके पर डांस किया जिसका वीडियो धमाल मचा रहा है।
करण के दादा धर्मेंद्र भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे और मंच पर अपने डांस से आग लगा दी। इसके अलावा, करण के चाचा बॉबी देओल भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे। संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को भी इवेंट में डांस करते देखा गया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 June 2023 at 16:58 IST
