अपडेटेड 13 April 2024 at 14:02 IST
भोजपुरी में भी बनी ‘कभी खुशी कभी गम’,आम्रपाली दुबे-चिंटू का स्टाइलिश पोज; लीड रोल में है ये महानायक
Kabhi Khushi Kabhie Gham: मेकर्स का ऐसा दावा है कि ‘कभी खुशी कभी गम’ पूरी तरह से एक फैमिली फिल्म होगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kabhi Khushi Kabhie Gham: बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी ‘कभी खुशी कभी गम’ नाम से एक फिल्म बन रही है। मेकर्स ने फिल्म से पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी नजर आ रहे हैं।
‘कभी खुशी कभी गम’ का निर्माण निशांत उज्जवल कर रहे हैं। बता दें कि ये वहीं निशांत उज्जवल हैं जो भोजपुरी फिल्में ‘विवाह’, ‘विवाह 2’ और ‘विवाह 3’ बनाने के लिए जाने जाते हैं। मेकर्स का ऐसा दावा है कि ‘कभी खुशी कभी गम’ पूरी तरह से एक फैमिली फिल्म होगी।
अब भोजपुरी में देखिए ‘कभी खुशी कभी गम’
भोजपुरी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का पहला लुक सामने आ गया है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। मेकर्स के साथ साथ फिल्म की स्टार कास्ट ने भी ये पोस्टर अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, संचिता बनर्जी और महानायक कुणाल सिंह जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं।
मेकर्स ने फिल्म का जो फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किया है, उसमें टैलेंटिड एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू को संचिता बनर्जी और आम्रपाली दुबे के बीच फंसे देखा जा सकता है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि प्रदीप पांडेय चिंटू के दिल पर दोनों ही एक्ट्रेस राज करती हैं और दर्शकों को फिल्म में एक लव ट्रायंगल देखने को मिलने वाला है।
Advertisement
फैमिली फिल्म है ‘कभी खुशी कभी गम’
निर्माता निशांत उज्जवल ने ‘कभी खुशी कभी गम’ पर बात करते हुए कहा कि यह एक फैमिली फिल्म है, जो आपको राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों की याद दिला देगी। उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन के दौरान भव्यता के साथ हर बारीकी का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्हें ऐसी उम्मीद है कि ये फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी। निशांत उज्जवल ने फिल्म की स्टार कास्ट को दमदार बताया और कहा कि जल्द इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा।
वहीं प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि ये फिल्म फुल पैसा वसूल होने वाली है। उनकी, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल लूट लेगी। प्रेमांशु सिंह ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का डायरेक्शन किया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 14:02 IST