अपडेटेड 5 July 2024 at 11:55 IST
Anant-Radhika: संगीत में परफॉर्म करने मुंबई आए जस्टिन बीबर, रिहाना से कई गुना ज्यादा ले रहे फीस!
Justin Bieber at Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet: जस्टिन बीबर आज शाम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में परफॉर्म करने वाले हैं। जानिए उनकी फीस-
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Justin Bieber at Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी आज यानि 5 जुलाई को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित ग्रैंड थिएटर में होने वाली है। इस इवेंट में ग्लोबल पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर भी लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं जिसके लिए वह भारत आ चुके हैं। इस परफॉर्मेंस के लिए सिंगर ने मोटी फीस वसूली है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
जस्टिन बीबर को आज सुबह मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सिंगर एयरपोर्ट से बाहर आते हैं और चुपचाप गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं। पैपराजी बार-बार उनका नाम पुकार रहे थे लेकिन जस्टिन ने सबको नजरअंदाज करते हुए आगे जाना ठीक समझा।
(image- Varinder Chawla)
अंबानी बैश में परफॉर्म करने के लिए कितने पैसे ले रहे जस्टिन बीबर?
एक विदेशी मीडिया पोर्टल ने जानकारी दी है कि अंबानी परिवार के संगीत फंक्शन में गाने के लिए जस्टिन बीबर को कितने पैसे मिल रहे हैं। LeoDias के मुताबिक, जस्टिन को अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए पूरे 10 मिलियन डॉलर यानि करीब 83 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जा रहे हैं। अंबानी परिवार ने अपने फंक्शन में अबतक जितने कलाकारों को परफॉर्मेंस के लिए बुलाया है, उनमें से जस्टिन बीबर को मिल रही फीस सबसे ज्यादा है।
Advertisement
बता दें कि इससे पहले 1 मार्च 2024 को गुजरात के जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप क्वीन रिहाना ने परफॉर्म किया था। ये भारत में उनका पहला लाइव परफॉर्मेंस था। इसके लिए अंबानी परिवार ने उन्हें कथित तौर पर करीब 66-74 करोड़ रुपये दिए थे।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत में और कौन करेगा परफॉर्म?
जस्टिन बीबर के अलावा, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बादशाह, करण औजला और ब्रूनो मार्स जैसे कलाकार भी महफिल जमाने वाले हैं। कुछ दिनों पहले सेरेमनी के इन्विटेशन कार्ड की फोटो भी वायरल हुई थी जिसके अनुसार, अंबानी परिवार ने संगीत नाइट को 'सेलिब्रेशन ऑफ हार्ट्स' का नाम दिया है। यह फंक्शन 5 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे से शुरू होने वाला है और इसका आयोजन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित ग्रैंड थिएटर में होगा। कार्यक्रम का ड्रेस कोड भारतीय शाही ग्लैमर है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 11:40 IST