अपडेटेड 11 March 2024 at 08:22 IST
Oscars: जब John Cena बिना कपड़ों के स्टेज पर पहुंचे, ऐसे दिया बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड | VIDEO
John Cena in Oscars: सेरेमनी से जॉन सीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना कपड़ों के स्टेज पर अवॉर्ड देने पहुंचे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

John Cena in Oscars: 96वें अकादमी पुरस्कार फिलहाल कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है। कई देशों की मशहूर हस्तियों को ऑस्कर के रेड कार्पेट पर स्पॉट किया गया है। इस बीच, सेरेमनी से जॉन सीना (John Cena) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना कपड़ों के स्टेज पर अवॉर्ड देने पहुंचे हैं।
96वें अकादमी पुरस्कार पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। धीरे धीरे विनर्स का ऐलान किया जा रहा है। अभी तो अवॉर्ड फंक्शन शुरू ही हुआ है कि इतने में कई वायरल मूमेंट्स सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगे हैं।
ऑस्कर के स्टेज पर बिना कपड़ों के पहुंचे जॉन सीना
इन वायरल मूमेंट्स में सबसे ज्यादा चर्चा जॉन सीना की हो रही है जो बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड (Best Costume Design award) देने के लिए बड़े अनोखे अंदाज में मंच पर पहुंचे थे। अब उनका ये क्रिएटिव और यूनिक आईडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब अमेरिकी एक्टर जॉन सीना बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो वह पूरी तरह से न्यूड थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें ऐसा करने के लिए जिमी किमेल (Jimmy Kimmel) ने प्रेरित किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे जब जॉन सीना बिना कपड़ों के स्टेज पर दिखाई दिए तो मशहूर एक्ट्रेस मार्गोट रोबी (Margot Robbie) जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
Advertisement
इस बीच, आपको बता दें कि पुअर थिंग्स (Poor Things) ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड अपने नाम किया है। डिजाइनर हॉली वाडिंगटन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कपड़े बनाने से पहले केवल इतना कहा गया था कि वे ना पूरी तरह से पीरियड ड्रामा की तरह हो और ना ही साइंस फिक्शन फिल्म की तरह।
ये भी पढ़ेंः महिलाओं पर अत्याचार की सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म 'दिलों में उफान' हुई रिलीज, जानिए कहां देखें
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 06:38 IST