अपडेटेड 2 February 2023 at 19:26 IST
जया किशोरी बागेश्वर सरकार से नहीं बल्कि इनसे करती हैं 'मोहब्बत', खुलेआम किया था इजहार
सोशल मीडिया पर बात बाबा बागेश्वर और जया किशोरी की शादी की चल रही है। हर कोई जानने के लिए बेताब है कि जया किशोरी किसको अपना हमसफर चुनेंगी
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jaya kishori Marriage: भारत की मशहूर कथावाचक, भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) आए दिन चर्चा में रहती हैं। इन दिनों उनकी शादी की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है। सोशल मीडिया पर हर कोई जानना चाहता कि जया किशोरी की शादी (Jaya kishori Marriage) किससे होने वाली है। जया किशोरी के फैंस हमेशा इस बात को लेकर उत्सुक रहते हैं कि वो शादीशुदा हैं या नहीं?
सोशल मीडिया पर कथावाचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी का नाम बाबा बागेश्वर (Jaya kishori Bageshwar Sarkar Marriage) के साथ जोड़ा जा रहा है। बागेश्वर बाबा से जया किशोरी ने शादी की बात को लेकर पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने इसे पूरी तरह बकवास करार दिया।
सोशल मीडिया पर बात बाबा बागेश्वर और जया किशोरी की शादी की चल रही है। हर कोई जानने के लिए बेताब है कि जया किशोरी किसको अपना हमसफर चुनेंगी। तो आपको बता दें कि जया किशोरी खुद अपनी 'मोहब्बत' का इजहार कर चुकी हैं। तो आपको बता दें कि जया किशोरी कई बार भरी सभा में अपने प्यार को लेकर बात की है।
किससे होगी जया किशोरी की शादी ?
जया किशोरी भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम में डूबी हैं। उन्होंने कई बार खुलेमंच पर इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं। इसके साथ ही जया किशोरी कई बार अपनी शादी पर भी बात की है। जया किशोरी ने कहा है कि वो शादी जरूर करेंगी। हलांकि जया किशोरी की शादी को लेकर कई शर्तें हैं। जया किशोरी ने कहा कि अगर वो शादी करेंगी तो कोलकता में ही करेंगी। इससे वो अपने ससूराल से मायके आके खा सकेंगी। वहीं उन्होंने शादी को लेकर एक और शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि अगर शादी कोलकता से बाहर होती है तो उनके माता-पिता को उनके साथ शिफ्ट होना पड़ेगा।
Advertisement
कथावाचक जया किशोरी
बता दें कि जया किशोरी एक कथावाचक, संगीत कलाकार, प्रेरक वक्ता और कहानीकार हैं। वो इंटरनेट पर छाई रहती हैं। उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं। जया किशोरी को आधुनिक युग की मीरा भी कहा जाता है। क्योंकि वो आध्यात्मिक और भक्ति में काफी लीन होती हैं। जया किशोरी ने अभी तक शादी नहीं की है।13 जुलाई 1995 को कोलकाता में जन्मी जया किशोरी की उम्र 27 साल है। कोलकाता में ही उनका पालन-पोषण हुआ ।
यह भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri से होने वाली है जया किशोरी की शादी? जानिए क्या है दोनों के बीच रिश्ता
Advertisement
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 2 February 2023 at 19:26 IST