अपडेटेड 2 June 2024 at 14:23 IST
अजीबो-गरीब ख्वाहिश! 12 लाख खर्च कर बना कुत्ता, अब भालू बनने के लिए करोड़ों खर्चने को तैयार ये शख्स
Japan: टोको नाम के इस जापानी आदमी ने लगभग दो सालों पहले लाखों रुपये खर्च करते हुए कोली कुत्ते की पोशाक खरीदी थी और डॉग बन गया था। अब वह भालू बनना चाहता है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Japan: दुनिया में विचित्र और अजीबोगरीब लोगों की कमी नहीं है। अभी अप्रैल 2022 की ही तो बात है जब जापान का एक आदमी 12 लाख रुपये खर्च करते हुए कुत्ता बन गया था। अब इसी इंसान ने एक और जानवर बनने की ख्वाहिश जाहिर की है।
टोको नाम के इस जापानी आदमी ने लगभग दो सालों पहले लाखों रुपये खर्च करते हुए कोली कुत्ते की पोशाक खरीदी थी और डॉग बन गया था। हालांकि, अब उसका कहना है कि वह पांडा या भालू जैसा जानवर बनना चाहता है।
कुत्ता बनने के बाद टोको को होती है काफी परेशानी
जापानी समाचार आउटलेट WanQol से बात करते हुए टोको ने कहा कि कैसे कुत्ता बनने के बाद उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था… खासतौर पर जब वह पब्लिक प्लेस में जाता था तो उसे काफी अजीब महसूस होता था।
टोको ने आउटलेट से बात करते हुए बताया कि “कुत्तों और इंसानों की कंकाल संरचनाएं अलग-अलग होती हैं, और जिस तरह से हम अपने पैरों और हाथों को मोड़ते हैं.. वह भी अलग-अलग होता है, इसलिए कुत्ते की तरह चलना बहुत मुश्किल होता है। मैं फिलहाल ऐसे मूवमेंट रिसर्च कर रहा हूं जो देखने में कुत्ते की तरह ज्यादा लगते हैं। ऊपर से गंदा होने पर इसे साफ करने में भी दिक्कत होती है। जब मैं बाहर जाता हूं तो मुझपर गंदगी लग जाती जो मेरे बालों में चिपक जाती है इसलिए हर बार इसे धोने में बहुत मेहनत लगती है।”
Advertisement
कुत्ता बनने के बाद अब पांडा बनेगा जापानी आदमी
उसने आगे कहा कि वह और भी चार पैर वाला जानवर बनना चाहता है। टोको का मानना है कि वह वास्तविक रूप से एक और कुत्ता, पांडा या भालू बन सकता है। उसने लोमड़ी और बिल्ली का भी नाम लिया लेकिन साथ ही ये भी कहा कि कैसे दोनों इंसान के हिसाब से बहुत छोटी होती हैं। उसने उम्मीद जताई कि किसी दिन उसका दूसरा जानवर बनने का सपना जल्द पूरा होगा।
बता दें कि टोको का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर वह जानवर बनने के बाद की लाइफ और चैलेंज के बारे में लोगों को बताता है। इस यूट्यूब चैनल का नाम है ‘I want to be an animal' और उसके 65,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उसकी असली पहचान अभी भी लोगों से छिपी हुई है क्योंकि वे नहीं चाहता कि लोग उसे जज करें।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 14:23 IST