अपडेटेड 31 January 2026 at 13:43 IST

Jackie Chan: दुनिया को ऐसे अलविदा कहना चाहते हैं जैकी चैन, रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग, मौत के बाद ही होगा रिलीज

Jackie Chan: कुंग-फू फिल्मों के आइकन स्टार जैकी चैन ने अपने चाहनेवालों के लिए एक स्पेशल गाना रिकॉर्ड किया है जो कि एक फेयरवेल सॉन्ग है। ये गाना उनकी मौत के बाद ही रिलीज किया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Jackie Chan features in Karate Kid: Legends
Jackie Chan | Image: X

Jackie Chan: कुंग-फू फिल्मों के आइकन स्टार जैकी चैन की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। वो हांगकांग के एक मशहूर मार्शल आर्टिस्ट, एक्टर और स्टंट डायरेक्टर हैं जिनके एक हालिया बयान ने फैंस को इमोशनल कर दिया है। दरअसल, उन्होंने अपने चाहनेवालों के लिए एक स्पेशल गाना रिकॉर्ड किया है जो कि एक फेयरवेल सॉन्ग है। ये गाना उनकी मौत के बाद ही वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा।

जैकी चैन का कहना है कि वो इस गाने के जरिए दुनिया को ‘आखिरी मैसेज’ देना चाहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले बीजिंग में अपनी नई फिल्म 'अनएक्सपेक्टेड फैमिली' के प्रीमियर के दौरान ये बात कही है।

जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया अपना फेयरवेल सॉन्ग

एक ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी चैन ने प्रीमियर पर कहा कि बढ़ती उम्र के साथ उन्होंने अपने कई करीबी दोस्तों और परिजनों को खो दिया है जिसने उन्हें जिंदगी के बारे में गंभीरता से सोचने पर मजबूर किया। उन्हें अहसास हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है और किसी भी पल कुछ भी हो सकता है। यही कारण है कि वो लोगों तक अपने दिल की बात पहुंचाना चाहते हैं। अपनों को खोने के बाद उन्हें पता चला है कि समय रहते अपनी फीलिंग्स बताना कितना जरूरी होता है।

71 वर्षीय जैकी चैन ने आगे कहा कि कैसे लोग अपने दिल की बातें दिल में ही दबाए रखते हैं और फिर बाद में पछताते हैं। इसी वजह से उन्होंने एक गाना रिकॉर्ड किया है जो उनके फैंस के लिए उनकी तरफ से एक ‘फाइनल मैसेज’ होगा। ये उनकी मौत के बाद ही फैंस सुन पाएंगे। ऐसा फैसला लिया गया है कि ये गाना उसी दिन रिलीज किया जाएगा जिस दिन जैकी चैन अंतिम सांस लेंगे। 

Advertisement

जैकी चैन ने गाने की लाइन्स सुनाने से किया इनकार

जब प्रीमियर के दौरान जैकी चैन से गाने की कुछ लाइन्स सुनाने के लिए कहा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए मना कर दिया। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि अगर वो ये गाना अभी गा देंगे तो सब रोने लगेंगे। 

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar OTT Release: क्या वाकई एडिट करके नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई ‘धुरंधर’? 9 मिनट के सीन्स काटने का खुला राज!

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 13:43 IST