अपडेटेड 7 March 2024 at 23:27 IST

इस राज्य के स्कूल में पढ़ाने आई भारत की पहली AI टीचर, तीन भाषाओं का है ज्ञान, ये है खासियत

AI Teacher: आइरिस को देश की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट टीचर बताया जा रहा है। इसकी आवाज एक महिला की तरह है।

Follow : Google News Icon  
AI Teacher in Kerala School
केरल स्कूल में पढ़ाने आई एआई टीचर | Image: Instagram

India's First AI Teacher: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का प्रचलन हर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। एआई की वजह से काफी बदलाव आ रहे हैं। अब शिक्षा के क्षेत्र में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होने लगा है। भारत क

केरल के एक स्कूल में भारत को अपना AI टीचर मिल गया है। स्कूल का दावा है कि  उन्होंने पहला एआई टीचर रोबोट पेश किया है। इस AI रोबोट का नाम "आइरिस" रखा गया है।

AI टीचर की खासियत

जानकारी के अनुसार इसे मेकरलैब्स एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड की मदद से तैयार किया गया है। आइरिस को देश की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट टीचर बताया जा रहा है। इसकी आवाज एक महिला की तरह है। एक असली टीचर की सभी खूबियां इसमें शामिल हैं।

आइरिस को तीन भाषाओं का ज्ञान है। यह विद्यार्थियों के कठिन सवालों का जवाब दे सकती है। केवल इतना ही नहीं यह पहियों की मदद से ये क्लास रूम में घूम भी सकती है। AI स्कूल टीचर को पिछले माह ही स्कूल में शामिल किया गया था।

Advertisement

केटीसीटी हायर सेकेंडरी स्कूल में इस AI टीचर को टेक कंपनी मेकरलैब्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर। इस वीडियो में साड़ी पहने AI टीचर आइरिस को देखा जा सकता है। साथ ही इसके बारे में डिटेल्स के साथ बताया गया।

'इस क्रिएशन पर हमें गर्व...'

मेकरलैब्स एडुटेक कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस एआई टीचर के बारे में बताते हुए कहा कि इनोवेशन में आगे रहते हुए हमने अपने लेटेस्ट क्रिएशन को पेश किया, जिस पर हमें गर्व है। यह सीखने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। आने वाले समय में और भी जबरदस्त इनोवेशन के लिए आइरिस विश्वास जगाता है। साथ ही यह हमारी सीमाओं को तोड़ने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Advertisement

मेकरलैब्स के मुताबिक इसे छात्रा के लिए ड्रग्स, हिंसा जैसे सब्जेक्ट्स की जानकारी पर ट्रेंड नहीं किया गया। इसको लेकर  मेकरलैब्स के सीईओ हरि सागर ने कहते हैं कि AI के साथ संभावनाएं अनंत हैं। जब कोई छात्र प्रश्न पूछता है तो आइरिस से ऐसे जवाब देती है, जो कि इंसानी प्रतिक्रियाओं से काफी मिलते-जुलते होते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत को भारतीय ही चलाएं, अदालतों में हिंदी में हो सुनवाई- हरीश साल्वे
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 23:27 IST