अपडेटेड 9 September 2023 at 14:01 IST

IAS Tina Dabi के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, सामने आईं बेबी शावर की तस्वीरें

टीना के परिवारवालों ने उनके लिए गोदभराई यानी बेबी शावर का आयोजन किया जिसका थीम काफी क्यूट था।

Follow : Google News Icon  
IAS Tina Dabi Baby Shower
IAS Tina Dabi Baby Shower | Image: self

IAS Tina Dabi Baby Shower: बीते कुछ हफ्तों से IAS टीना डाबी के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही थीं। अब उनके बेबी शावर की तस्वीरें वायरल हो गई हैं जिसने इन अफवाहों पर ठप्पा लगा दिया है। ये तस्वीरें किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी बहन IAS रिया डाबी (IAS Ria Dabi) ने शेयर की हैं।

खबर में आगे पढ़ें-

  • मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी 
  • IAS टीना डाबी के बेबी शावर की तस्वीरें वायरल 
  • पति प्रदीप गवांडे संग केक काटती दिखीं टीना

(मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, image- instagram)

IAS टीना डाबी के बेबी शावर की तस्वीरें वायरल 

कुछ दिन पहले रिया ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की थीं जिनमें उनकी बहन टीना भी दिखाई दीं। तस्वीरों में टीना का बेबी बंप साफ दिख रहा था जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने तूल पकड़ ली। अब बेबी शावर की तस्वीरों के जरिए टीना ने इस खबर को ऑफिशियल कर दिया है।

Advertisement

टीना के परिवारवालों ने उनके लिए गोदभराई यानी बेबी शावर का आयोजन किया जिसका थीम काफी क्यूट था। जहां टीना ने मल्टी कलर का सूट पहना था, वहीं उनके पति प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) नीले कुर्ते में नजर आए। उनकी छोटी बहन रिया और उनके IPS पति मनीष कुमार (IPS officer Manish Kumar) भी एथनिक वियर में पार्टी में शामिल हुए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ria Dabi (@ria.dabi)

वायरल हो रही तस्वीरों में इवेंट की सजावट देखी जा सकती है। टेडी, बैलून, लाइट्स, केक और कार्ड के साथ वेन्यू को बड़े ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा- प्यार, रोशनी और हंसी। टीना की गोदभराई।

Advertisement

IAS टीना डाबी के पति

टीना डाबी ने पिछले साल IAS अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे से शादी की थी। उनकी शादी के तुरंत बाद डॉ. गवांडे को राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड का मैनेजिंग डायरक्टर नियुक्त कर दिया गया और उदयपुर में उनका ट्रांसफर हो गया। टीना फिलहाल मैटरनिटी लीव पर हैं।

ये भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच IAS Tina Dabi की तस्वीरें वायरल, बेबी बंप के साथ आईं नजर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 September 2023 at 13:52 IST