अपडेटेड 31 May 2024 at 07:42 IST
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के समय से ही यूपी बेस्ड किरदार निभाना चाहता था: अभिषेक बजाज
Abhishek Bajaj: अभिषेक बजाज ने कहा है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के समय से ही यूपी बेस्ड किरदार निभाना चाहता था।'
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Abhishek Bajaj: अभिषेक बजाज कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज 'नामाकूल' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने 'चक्कू भैया' का किरदार निभाया है, जो यूपी का रहना वाला है। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' पर काम कर रहे थे, तभी से उनकी इच्छा उत्तर प्रदेश का किरदार निभाने की थी।
अभिषेक शर्मा साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का हिस्सा थे। इसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में थे।
एक्टर ने कहा: "जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मेरे मन में इस किरदार को निभाने की इच्छा जागी। लखनवी लहजे वाला यूपी का यह लड़का 'बिंदास' होने का दिखावा करता है, लेकिन उसका एक कमजोर पक्ष भी है।"
अभिषेक ने कहा, "जब मैं 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' पर काम कर रहा था, तो यूपी बेस्ड किरदार तेजी से पॉपुलर हो रहे थे। मैं उनमें से एक किरदार निभाना चाहता था, लेकिन मुझे ऐसे किरदार नहीं मिल रहे थे। जब यह अवसर मेरे पास आया, तो मैंने इसे लपक लिया।''
Advertisement
उन्होंने आगे कहा, "'चक्कू' एक बहुत ही प्यारा लड़का है, जिससे मेरे लिए उससे जुड़ना आसान हो गया। हालांकि वह अलग तरह से बात करता है। मैं उसके जितना नहीं लड़ता, लेकिन मैं अपने लोगों के लिए खड़ा होता हूं, और उनके लिए हमेशा मौजूद रहता हूं, बिल्कुल उसकी तरह। यही वह गुण है जिससे मैं सबसे ज्यादा जुड़ सका।''
'नामाकूल' में सात एपीसोड हैं। यह अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है। यह लखनऊ के दो दोस्त मयंक और पीयूष की कहानी है। इसमें कॉमेडी, रोमांस और क्राइम देखने को मिलेगा।
Advertisement
सीरीज में हिना, रुबिया के किरदार में हैं। इसमें अभिनव शर्मा, एरोन अर्जुन कौल, अनुष्का कौशिक, फैसल मलिक, आदिल खान और साक्षी सागर म्हाडोलकर अहम रोल में हैं। इस सीरीज का निर्देशन रितम श्रीवास्तव ने किया है। नमित शर्मा सीरीज के निर्माता हैं और कहानी शांतनु श्रीवास्तव ने लिखी है।
इस बीच, अभिषेक 'बबली बाउंसर', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्मों और 'संतोषी मां', 'परवरिश- कुछ खट्टे कुछ मीठी' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं। उनकी अगली फिल्म 'जुबली टॉकीज - शोहरत शिद्दत मोहब्बत' है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 31 May 2024 at 07:42 IST