Published 19:32 IST, May 16th 2024

शिंदा शिंदा नो पापा से पंजाबी डेब्यू कर रही हैं हिना खान, बताया पति-बेटे के बीच उलझा है उनका किरदार

गिप्पी ग्रेवाल स्टारर फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने बताया कि फिल्म में उनका रोल ऐसा है जो अपने पति और बेटे के बीच कई मुद्दों पर उलझा हुआ है।

Follow: Google News Icon
  • share
पंजाबी डेब्यू कर रही हैं हिना खान | Image: instagram
Advertisement

Hina Khan Punjabi Debut: गिप्पी ग्रेवाल स्टारर फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने बताया कि फिल्म में उनका रोल ऐसा है जो अपने पति और बेटे के बीच कई मुद्दों पर उलझा हुआ है।

फिल्म में हिना गिप्पी की पत्नी और शिंदा ग्रेवाल की मां का किरदार निभा रही हैं। हिना ने आईएएनएस को बताया कि फिल्म हर माता-पिता को एक मैसेज देती है कि वे बच्चों को प्यार और सम्मान के साथ कुछ भी सिखा सकते हैं। अपने रोल के बारे में विस्तार से बताते हुए हिना ने आईएएनएस को बताया, "मैं फिल्म में शिंदा की मां निक्की का किरदार निभा रही हूं। निक्की हमेशा अपने पति और बेटे के बीच कई मुद्दों पर उलझी रहती है। उसका मानना है कि बच्चों को उनके माता-पिता प्यार और सम्मान के साथ जीवन की मूल सीख सिखा सकते हैं।''

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जहां फिल्म में कॉमेडी एलिमेंट मजबूत है, वहीं फिल्म माता-पिता और बच्चों के बीच के रिश्ते पर भी प्रकाश डालती है, जिसमें एक मोड़ है जो शिंदा (गिप्पी का बेटा) द्वारा लाया जाता है। उन्होंने कहा, "यह फिल्म निश्चित रूप से हंसी का तड़का लगाने वाली है, लेकिन यह दर्शकों को एक बड़ा मैसेज भी देती है। मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं जो माता-पिता और बच्चों के परस्पर एक-दूसरे का सम्मान करने के महत्व पर प्रकाश डालती है।''

हिना ने कहा, ''फिल्म लोगों को प्रेरित करने और उनके दिलों से जुड़ने का एक जरिया है। हमने फिल्म में बस यही किया है। हम आप लोगों को हंसाना चाहते थे, लेकिन साथ ही एक मैसेज भी देना चाहते थे जो इस समय सबसे महत्वपूर्ण है। यह इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि माता-पिता को अपने बच्चों के साथ एक अलग रिश्ता बनाना चाहिए और वे बना सकते हैं।'' 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Pani Puri: गोलगप्पे का पानी सेहत के लिए है वरदान! फायदे जान मांग-मांगकर पीएंगे आप

19:32 IST, May 16th 2024