अपडेटेड 28 May 2023 at 20:41 IST
Hema Malini ने शेयर की संसद भवन की इनसाइड फोटोज, Sonu Sood ने कहा - ‘गर्व करो, राजनीति नही’
‘ड्रीम गर्ल’ Hema Malini ने संसद भवन की इनसाइड फोटोज शेयर की है। साथ ही अभिनेता Sonu Sood ने भी नए संसद भवन की फोटोज शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hema Malini at New Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 28 मई को नया संसद भवन का उद्घाटन कर देश को समर्पित किया। बीते कुछ दिनों से संसद भवन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आम लोगों और राजनेताओं के अलावा यह संसद भवन बॉलीवुड हस्तियों का ध्यान भी आकर्षित कर रहा है।
दिग्गज अभिनेत्री और लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने संसद भवन के उद्घाटन के बाद कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की है। अनुपम खेर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और रजनीकांत सहित कई सेलेब्स ने नए संसद भवन को शानदार बताया है। नरेंद्र मोदी ने भी स्टार्स के ट्वीट को री-ट्वीट भी किया। अब सोनू सूद ने भी इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।
हेमा मालिनी ने दिखाई नए संसद भवन की खूबसूरती
हेमा मालिनी ने ट्वीटर पर नए संसद भवन की फोटोज शेयर की है। कुछ फोटोज में वह बिल्डिंग के गेट पर खड़ी हैं तो कुछ फोटोज में उन्होंने पार्लियामेंट के अंदर की खूबसूरती दिखाई है। एक फोटो में वह अन्य लोकसभा सांसदों के साथ नजर आ रही हैं। भवन के अंदर की दीवारों को बहुत अच्छे से सजाया गया है। हर कोई नए संसद भवन की तारीफ कर रहा है। एक पोस्ट में हेमा मालिनी के पीछे समुद्र मंथन के चित्र नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने लिखा, “खूबसूरत नए संसद भवन के पहले दिन की फोटोज, जो दुनिया में भारत को पहचा दिलाएगा और एडवांस देशों में जगह बनाने में हमें गर्व होगा। जय हिंद।” हेमा मालिनी ने उन सभी कलाकारों को धन्यवाद कहा है, जिन्होंने पार्लियामेंट को इतना खूबसूरत बनाया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें- राजस्थान में होगी Raghav-Parineeti की रॉयल वेडिंग! उदयपुर से जयपुर तक वेन्यू की तलाश में कपल
सोनू सूद ने भी दी प्रतिक्रिया
रील लाइफ हीरो से रियल लाइफ हीरो के दौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद ने संसद भवन के अंदर की कुछ शानदार फोटोज शेयर की है। उन्होंने लिखा, “गर्व करो, राजनीति नहीं। हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण। जय हिंद।”
Advertisement
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 28 May 2023 at 20:39 IST