sb.scorecardresearch

Published 08:12 IST, November 27th 2024

गुजराती एक्टर Malhar Thakar ने रचाई शादी, मंडप पर दुल्हन ने किया Kiss तो ऐसा था रिएक्शन

Malhar Thakar-Puja Joshi: गुजराती एक्टर मल्हार ठाकर और पूजा जोशी ने 26 नवंबर को शादी कर ली है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने लाल लहंगा पहना था।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Malhar Thakar and Puja joshi at their wedding.
मल्हार ठाकर और पूजा जोशी की शादी | Image: Malhar Thakar/Instagram

Malhar Thakar-Puja Joshi: गुजराती एक्टर मल्हार ठाकर और पूजा जोशी ने 26 नवंबर को शादी कर ली है। कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक जॉइंट पोस्ट करते हुए फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई है। फैंस बड़ी ही बेसब्री से कपल के सात फेरे लेने का इंतजार कर रहे थे। अब जाकर उनकी मुराद पूरी हुई है। 

पूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी से कई सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें मंडप पर ली गई हैं जिसमें कपल शादी की रस्में निभाता नजर आ रहा है। 

मल्हार ठाकर और पूजा जोशी शादी के बंधन में बंधे

मल्हार ठाकर और पूजा जोशी ने अपने इस खास दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मैं और मैं से हम हम बन गए और हम हमेशा खुश रहे।' इसके साथ उन्होंने दिल और नजर ना लगने वाली इमोजी भी लगाई है।

पूजा जोशी ने अपनी शादी के मौके पर ट्रेडिशनल रेड लहंगा चोली पहनी थी जिस पर फूलों की कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ पेयर किया और न्यूड मेकअप लुक दिया। दुल्हन के लिबास में पूजा काफी खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, मल्हार आइवरी शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी में काफी हैंडसम लग रहे थे। 

मल्हार ठाकर और पूजा जोशी ने जब की शादी की घोषणा

मल्हार और पूजा को लेकर लंबे समय से रिलेशनशिप रूमर्स उड़ रहे थे। फिर कपल ने आखिरकार 6 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए डेटिंग की अफवाहों पर विराम लगा दिया था। साथ ही साथ, उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे शादी करके अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं। 

उन्होंने कैप्शन में लिखा- "सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए! रील से रियल तक... आपके प्यार और आशीर्वाद से हम अपने नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं। काउंटडाउन शुरू होता है!!" बता दें कि मल्हार और पूजा गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में बड़े कलाकार हैं। मल्हार ने कई हिट फिल्मों और टीवी शो में काम किया है। उन्हें माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज ‘माजा मा’ में भी देखा गया था। दूसरी ओर, पूजा ने दो हिंदी टीवी शो ‘काल भैरव रहस्य’ और ‘इंटरनेट वाला लव’ में एक्टिंग की है।

ये भी पढ़ेंः एक ही दिन होगी Nagarjuna के दोनों बेटों की शादी? अखिल अक्किनेनी की सगाई की तस्वीरें मचा रहीं धमाल

Updated 17:27 IST, November 27th 2024