अपडेटेड 30 January 2025 at 14:20 IST
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की चमकी किस्मत, अभिनेत्री फिल्म में आएंगी नजर, डायरेक्टर ने की घोषणा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने के दौरान सुर्खियों में आई एक युवती की किस्मत चमक गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने के दौरान सुर्खियों में आई एक युवती की किस्मत चमक गई है। निर्देशक सनोज मिश्रा ने इस युवती को बतौर अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म में लेने की घोषणा की है।
इंदौर से करीब 100 किलोमीटर दूर महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा भोसले अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने प्रयागराज महाकुंभ में गई थी। महाकुंभ क्षेत्र में ली गईं उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद वह इंटरनेट पर छा गई जहां उसने अपनी खूबसूरत आंखों के कारण लोगों की तारीफ बटोरी।
निर्देशक सनोज मिश्रा ने बृहस्पतिवार को "पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि उन्होंने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म ‘‘द डायरी ऑफ मणिपुर’’ के एक किरदार के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है और मोनालिसा इसकी दो नायिकाओं में शामिल होगी।
मिश्रा के मुताबिक, मोनालिसा की सादगी से प्रभावित होकर उन्होंने उसे अपनी फिल्म में मौका देने का फैसला किया। उन्होंने बताया, "मैंने मोनालिसा और उसके परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है। वे मोनालिसा के मेरी फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं।"
Advertisement
उन्होंने कहा कि यह सच है कि मोनालिसा ने अपने जीवन में कभी अभिनय नहीं किया है, लेकिन इसे उन्होंने एक चुनौती के रूप में लिया है। मिश्रा ने कहा, "हम कार्यशालाओं के जरिये मोनालिसा को अभिनय का प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद अप्रैल में उसके साथ फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों सोशल मीडिया पर कई युवतियां सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अश्लील रील बना रही हैं। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मोनालिसा सरीखी एक गरीब परिवार की सादगी भरी लड़की भी मनोरंजन जगत में काम करके आगे बढ़ सकती है।"
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 14:20 IST