अपडेटेड 10 March 2025 at 19:22 IST

गजराज राव बोले- ऑन-स्क्रीन परफेक्ट होगी शालिनी पांडे और कार्तिक आर्यन की जोड़ी

हाल ही में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स में गजराज ने कहा कि ऑन-स्क्रीन शालिनी पांडे और कार्तिक आर्यन की जोड़ी परफेक्ट होगी।

Kartik Aaryan was last seen in Bhool Bhulaiyaa 3
गजराज राव बोले- 'ऑन-स्क्रीन परफेक्ट होगी शालिनी पांडे और कार्तिक आर्यन की जोड़ी' | Image: X

अभिनेत्री शालिनी पांडे की अभिनेता गजराव राव ने तारीफ की। हाल ही में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स में गजराज ने कहा कि ऑन-स्क्रीन शालिनी पांडे और कार्तिक आर्यन की जोड़ी परफेक्ट होगी। ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महाराज’ ओटीटी शो ‘डब्बा कार्टेल’ समेत अन्य शो में शानदार काम कर छाईं शालिनी को गजराज राव ने कार्तिक आर्यन के लिए परफेक्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ीदार बताया।

गजराज राव ने कहा, "मेरे दिमाग में दो नाम आते हैं। पहला है शिवानी रघुवंशी, जिनके साथ मैंने 'दुपहिया' में काम किया और दूसरा है शालिनी पांडे, जिनके साथ मैंने हाल ही में 'डब्बा कार्टेल' नाम की वेब सीरीज की। वो कार्तिक आर्यन के लिए एक बेहतरीन ऑन-स्क्रीन पार्टनर हो सकती हैं।"

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ‘डब्बा कार्टेल’ में शबाना आजमी और ज्योतिका भी हैं। शो को प्रशंसकों और दर्शकों से सराहना मिल रही है, जिसमें हर कोई राजी के रूप में शालिनी के प्रदर्शन की सराहना कर रहा है। ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘महाराज’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘डब्बा कार्टेल’ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने वाली शालिनी पांडे ने भारतीय सिनेमा में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। गजराज राव की सिफारिश से अब संभावित उनके और कार्तिक आर्यन के साथ काम करने को लेकर प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ गया है।

Advertisement

इस बीच, कार्तिक आर्यन ने सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘भूल भुलैया 3’ में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए आईफा का अवॉर्ड जीता है। अभिनेता ने ‘चंदू चैंपियन’ में अपनी भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, “मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं। मैं चंदू नहीं हूं, मैं चैंपियन हूं। मुझे पता है कि यह उस फिल्म के लिए पुरस्कार नहीं है, लेकिन मेरी भावनाएं वैसी ही हैं।”

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि जब उन्होंने पहली बार फ्रैंचाइजी में कदम रखा था, तो उन्हें किस तरह के संदेह का सामना करना पड़ा था, याद करते हुए कि कैसे लोगों ने सवाल किया था कि क्या वह ‘भूल भुलैया 2’ को अपने कंधों पर उठा सकते हैं।"

Advertisement

उन्होंने कहा, “शुरू से ही जब मुझे ‘भूल भुलैया 2’ के लिए कास्ट किया गया था, तो लोगों ने सवाल किया कि क्या मैं यह फिल्म कर सकता हूं, हमें नहीं पता था कि हम सफल होंगे या नहीं।”

ये भी पढ़ें - White Hair Problem: सफेद बालों को जड़ से काला करने के लिए क्या करें?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 19:22 IST