अपडेटेड 15 October 2021 at 19:01 IST
पंजाबी गाने पर भांगड़ा करता हुआ 'रावण' का मजेदार वीडियो वायरल; देखें
आज सोशल मीडिया पर रामलीला समारोह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति रावण के वेश में पंजाबी गाने पर भांगड़ा करता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

विजयदशमी के दिन देश के कोने-कोने में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं आज सोशल मीडिया पर रामलीला समारोह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति रावण के वेश में पंजाबी गाने पर भांगड़ा (Bhangra Video) डांस करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। लोगों को इस 30 सेकेंड वाले वीडियो का रावण खूब पसंद आ रहा है। उनमें से कई ने इस वायरल वीडियो को रीट्वीट किया और कई तरह-तरह कमेंट्स भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : ‘Little Things’ 4: क्या आखिरी सीजन में ध्रुव और काव्या करने वाले हैं शादी, सीरीज नेटफ्लिक्स पर हुआ रिलीज
गुरुवार को इंटरनेट पर रामलीला के एक पुराने वीडियो ने तहलका मचा दिया। वीडियो की शुरुआत में पहले तो रामलीला कार्यक्रम का सेट देखा जा सकता है, जहां एक व्यक्ति रावण के अवतार में मंच पर खड़ा एक पंजाबी गाने पर जमकर डांस कर रहा है। नीचे बैठे दर्शक उसका मनोबल बढ़ाने के लिए हुटिंग कर रहे हैं और साथ-साथ नाचते हुए रावण की फोटो और वीडियो बना रहे हैं। 21,000 व्यूज के साथ ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो में रावण को भीड़ का मनोरंजन करने के लिए पंजाबी गाने 'मित्र दा ना चलदा' पर थिरकते हुए देखा जा सकता हैं। जिसमें उसने क्लासिक ब्लैक एंड गोल्ड पोशाक पहनी थी और अपने सिर पर एक मुकुट रखा हैं। देखें वीडियो....
Advertisement
इस वीडियो को नेटिजन्स से कई प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ग्रामीण इलाकों में ये नॉर्मल है। मुझे आज भी याद है कि मेरे बचपन में 90 के दशक में मेरे गांव में ऐसा होता था। रामलीला पेशकश के दौरान लोगों को हंसाने के लिए अक्सर हनुमान, रावण या रामजी ऐसा करते हैं।
Advertisement
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “ ये 'हर बार होता है यह 'बहुत मजेदार' था। कई ट्विटर यूजर्स ने वीडियो के कमेन्ट सेक्शन में हंसते हुए इमोजी और gif भी ड्रॉप किए हैं।
एक नेटिजन ने नोटिस किया कि रावण के वेश वाले शख्स ने स्नीकर्स पहने हुए हैं, तो उसने लिखा, "रावण के स्नीकर्स भी काफी कूल हैं।" वहीं अन्य नेटिजन ने ध्यान दिया कि रावण के कंधे पर राइफल थी। ट्विटर यूजर्स रावण वेशभूषा वाले इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं। ‘रावण’ का पंजाबी भागड़ा देख लोगों को काफी मजा आ रहा है।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 15 October 2021 at 19:01 IST