अपडेटेड 21 June 2025 at 14:38 IST
Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुआ भीषण विमान हादसा लोगों के जेहन से नहीं उतर पाया है। कुछ ही पलों में सब कुछ तबाह हो गया... 270 से अधिक जिंदगियां एक साथ काल के गाल में समा गईं। हादसे में न सिर्फ प्लेन में बैठे पैसेंजर्स की जान गईं, बल्कि जहां प्लेन क्रैश हुआ वहां भी कई लोग मारे गए। प्लेन क्रैश हादसे में अब गुजराती फिल्म मेकर महेश कलावड़िया उर्फ महेश जीरावाला की मौत की भी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। वो हादसे के बाद से ही लापता थे। DNA टेस्ट से उनकी मौत कंफर्म हुई।
जिस वक्त यह हादसा हुआ महेश वहां से थोड़ी दूर ही मौजूद थे। उनकी पत्नी ने बताया था कि उनकी फोन की आखिरी लोकेशन घटनास्थल से 700 मीटर की दूरी पर थी। ऐसे में उनके भी हादसे के चपेट में आने का अनुमान लगाया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 साल के फिल्म मेकर महेश जीरावाला 12 जून को अहमदाबाद के लॉ गार्डन में किसी से मिलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन कभी वापस नहीं लौटे। जब उनका फोन नहीं मिला, तो परिवार ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 100 से ज्यादा CCTV क्लिप खंगाले गए और उनकी आखिरी लोकेशन अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पास दुर्घटनास्थल के पास ही पाई गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार 12 जून को एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे के बाद महेश का जला हुआ एक्टिवा स्कूटर भी दुर्घटनास्थल से बरामद हुआ था। शुरू में तो उनका परिवार शव लेने को तैयार नहीं था। उन्हें उम्मीद थी कि वह इस हादसे से शायद किसी तरह से बच गए होंगे। हालांकि बाद में एक्टिवा के चेसिस नंबर और DNA रिपोर्ट में उनकी मौत की पुष्टि हुई, तो उन्हें न चाहते हुए इस सच को स्वीकार करना पड़ा कि महेश इस दुनिया में नहीं रहे।
जान लें कि वे महेश जीरावाला प्रोडक्शंस के CEO थे। उन्होंने कई एड्स और म्यूजिक वीडियोज का डायरेक्शन किया। महेश ने साल 2019 में आई फिल्म "कॉकटेल प्रेमी पग ऑफ रिवेंज" का भी डायरेक्शन किया था, जिसमें आशा पांचाल और वृति ठक्कर लीड रोल में थे।
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 14:38 IST