sb.scorecardresearch

Published 13:38 IST, October 16th 2024

फैंस की हरकतों से परेशान निक जोनस को कॉन्सर्ट बीच में छोड़कर जाना पड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास को हाल ही में प्राग में अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर वहां से जाना पड़ा। भाई केविन के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे सिंगर पर लेजर लाइट से निशाना बनाया गया, जिस वजह से उन्हें शो को छोड़कर जाना पड़ा।

Follow: Google News Icon
  • share
Nick Jonas.
निक जोनस | Image: Instagram

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास को हाल ही में प्राग में अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर वहां से जाना पड़ा। भाई केविन के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे सिंगर पर लेजर लाइट से निशाना बनाया गया, जिस वजह से उन्हें शो को छोड़कर जाना पड़ा।

बता दें कि स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हॉलीवुड सिंगर को सुरक्षा खतरे का सामना करना पड़ा। निक पर लेजर लाइट से निशाना बनाया गया तो उन्होंने अपनी सुरक्षा टीम को अलर्ट कर कॉन्सर्ट को कुछ देर के लिए रोकने का फैसला किया।

स्टेज पर निक जोनास के साथ उनके भाई केविन और जो भी शामिल थे। हालांकि, स्टेज से निक के जाने के बाद भी केविन वहीं पर खड़े रहे। सुरक्षाकर्मियों ने निक पर लेजर से निशाना साधने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली और कुछ ही समय में उसे कार्यक्रम स्थल से हटा दिया। सोशल मीडिया पर खबर तेजी से वायरल हो रही है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉन्सर्ट के वीडियोज भी शेयर किए हैं।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' के पति हॉलीवुड सिंगर और एक्टर निक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी और फैमिली की प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। निक का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी एक से बढ़कर एक लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज से भरा पड़ा है। बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ खूबसूरत पल हों या पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ की तस्वीरें, वह अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी झलक शेयर करने से पीछे नहीं हटते हैं। यही नहीं वह फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां भी शेयर करते रहते हैं।

इस बीच निक जोनास के काम की बात करें तो वह हॉलीवुड में एक्टिंग के साथ ही कई शानदार गानें भी दे चुके हैं। निक के गाए इन गानों ने जमकर धूम मचाई और उनके फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। इस लिस्ट में 'मान मेरी जान', 'सकर', 'ओनली ह्यूमन', 'डू इट लाइक डैट', 'जलन', 'इंट्रोड्यूसिंग मी', 'क्लोज' भी शामिल हैं।

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास भारत में भी कई म्यूजिक शो दे चुके हैं।

ये भी पढे़ंः कैसे इस्लाम कबूल किया... विवियन ने बदला धर्म तो रिश्तेदारों ने घुमाया पिता को फोन, खूब बुरा-भला कहा

Updated 13:38 IST, October 16th 2024