अपडेटेड 2 August 2023 at 09:05 IST
नाजुक मोड़ पर Fardeen Khan और नताशा का रिश्ता, बेटी का घर बचाने के लिए आगे आईं मुमताज
फरदीन खान ने लीजेंड्री एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से शादी की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Fardeen-Natasha Divorce News: एक्टर फरदीन खान और नताशा माधवानी (Fardeen Khan and Natasha Madhvani) के तलाक की खबर ने फैंस को चौंका दिया था। ऐसी खबरें आ रही थीं कि शादी के 18 साल बाद कपल के रास्ते अलग होने वाले हैं। हालांकि, अब सामने आया है कि ये खबरें फर्जी हैं।
खबर में आगे पढ़ें-
- तलाक लेंगे फरदीन खान और नताशा माधवानी?
- शादी के 18 साल बाद हो जाएंगे जुदा?
- कपल के पैरेंट्स ने कराई सुलह
तलाक लेंगे फरदीन खान और नताशा माधवानी?
फरदीन खान काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी अपने टांसफॉर्मेशन को लेकर तो कभी उनके कमबैक की खबर फैंस को उत्साहित कर देती है। इस बीच, अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कपल (Fardeen Khan divorce with wife Natasha) की शादी टूट रही है। हालांकि, ये दावा गलत है।
Advertisement
कोइमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल के बीच सुलह हो सकती है। उनकी मां ने उनके रिश्ते को फिर से ठीक करने का जिम्मा उठा लिया है। अपने बच्चों की खुशी के लिए वे आगे आ गई हैं। फरदीन और नताशा की मां सुंदरी खान और मुमताज की वजह से उनका रिश्ता बच सकता है।
‘फरदीन और नताशा ने बहुत मुश्किल समय झेला’
Advertisement
रिपोर्ट में एक करीबी फैमिली फ्रेंड के हवाले से बताया गया है कि कैसे उनके तलाक की खबरें फर्जी हैं और वे अलग नहीं हो रहे हैं। दोनों की मां उनकी लड़ाई में कूद चुकी हैं और उन्हें फिर से करीब लाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। उसने आगे खुलासा किया कि कैसे कपल ने साथ में काफी मुश्किल समय झेला है। बच्चे होने से पहले नताशा का कई बार मिसकैरेज भी हुआ था। दोनों फिलहाल साथ हैं और तलाक लेने का नहीं सोच रहे। मशहूर परिवारों से आने का बोझ भी उनके रिश्ते पर साफ असर डाल रहा है लेकिन ऐसा संभव है कि दोनों अलग नहीं होंगे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 August 2023 at 09:00 IST