अपडेटेड 16 May 2024 at 14:36 IST

नाराज Ex गर्लफ्रेंड ने भेजा आदमी को ऐसा नायाब तोहफा, जिंदगी भर रहेगा याद, देखें मजेदार वीडियो

Viral Video: एक लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को ऑनलाइन कुछ ऐसा डिलीवर किया है जिसे देख उसके होश उड़ गए। इसका मजेदार वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
वायरल वीडियो | Image: @HasnaZaruriHai/X

Viral Video: आज टेक्नोलॉजी ने लोगों के लिए काफी चीजें आसान कर दी हैं। चाहे घर का सामान खरीदना हो या घर का काम किसी से करवाना हो, आज कल ऐप्स और वेबसाइट्स ने हर नामुमकिन चीज को मुमकिन बना दिया है। हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि किसी को चांटा और मुक्का भी ऑनलाइन भेज सकते हैं। अगर नहीं, तो ये वीडियो देख लो।

सोशल मीडिया पर दुनियाभर से मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। और जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसे देख तो आपकी हंसी ही नहीं रुकेगी। इस वीडियो में एक आदमी को उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने बड़ा नायाब तोहफा भिजवाया है। 

एक्स गर्लफ्रेंड ने भेजा आदमी को अनोखा तोहफा

इस मजेदार वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक डिलीवरी मैन हाथों में पेपर और पेन लिए एक आदमी के पास आता है। वो आदमी भी बड़े ही उत्सुकता के साथ खड़े होकर अपने पार्सल का इंतजार कर रहा होता है। डिलीवरी मैन आकर उसे जोरदार तमाचा जड़ देता है।

इतने में वो आदमी कुछ समझ पाता, डिलीवरी मैन उसके दूसरे गाल पर भी एक थप्पड़ रसीद कर देता है। फिर वो कहता है- ‘ये आपकी एक्स गर्लफ्रेंड की तरफ से है। वो तो आपको मुक्का भेजने वाली थी लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं थे’। 

Advertisement

अब थप्पड़ और मुक्का भी भेजें ऑनलाइन!

अगर ये जुल्म कम था, तो वो डिलीवरी मैन उस आदमी से एक पेपर पर साइन भी करने को कहता है ताकि ये साबित हो सके कि उसने एक्स गर्लफ्रेंड द्वारा भेजे गए वो दो थप्पड़ आदमी तक सफलतापूर्वक पहुंचा दिए हैं। 

इसके बाद वीडियो के अंत में लिखा आता है कि प्यार के इस मौसम में देशभर में कहीं भी चांटे और मुक्के भेजने के लिए उनकी साइट पर संपर्क करें। ये वीडियो शेयर करते हुए एक्स यूजर ने कैप्शन में लिखा- यह इकलौती चीज थी जो ऑनलाइन उपलब्ध नहीं थी, अब यह भी शुरू हो गया है।

Advertisement

इस वीडियो को देख लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए हैं। किसने सोचा होगा कि एक दिन थप्पड़ और मुक्के भी ऑनलाइल डिलीवर किए जाएंगे। हालांकि, लोग इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः मां की Blinkit से शिकायत- फ्री में क्यों नहीं देते धनिया, CEO का जवाब हो गया मिनटों में वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 May 2024 at 14:23 IST