अपडेटेड 16 January 2024 at 12:08 IST
Emmy Awards 2024: कॉमेडी सीरीज के लिए क्विंटा ब्रूनसन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब
Emmy Awards 2024: एमी अवॉर्ड्स की कॉमेडी सीरीज में क्विंटा ब्रूनसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Emmy Awards 2024: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 75वें एमी अवार्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। इस अवॉर्ड शो में क्विंटा ब्रूनसन को उनके शो 'एबॉट एलीमेंट्री' के लिए कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। खास बात ये है कि ब्रूनसन 40 से ज्यादा सालों में यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- 75वें एमी अवार्ड्स का आयोजन
- क्विंटा ब्रूनसन को मिला ये खास अवॉर्ड
- शो 'एबॉट एलीमेंट्री' के लिए मिला अवॉर्ड
अवॉर्ड जीतने के बाद ब्रूनसन ने कहा, "मुझे 'एबॉट एलीमेंट्री' का प्रोडक्शन प्रोसेस बहुत पसंद है। मैं खुश हूं कि मुझे अपने सपने को पूरा करने और कॉमेडी ड्रामा करने का मौका मिला।" ब्रूनसन के अलावा 'सक्शेसन' के लिए मैथ्यू मैकफैडेन, 'द व्हाइट लोटस' के लिए जेनिफर कूलिज और 'द बियर' के लिए आयो एडेबिरी एवं एबन मॉस-बैचराच को भी अवॉर्ड मिला है।
बता दें कि एमी अवॉर्ड्स के लिए नामित कलाकारों को हॉलीवुड राइटर्स और एक्टर्स की हड़ताल के चलते लगभग चार महीने का लम्बा इंतजार करना पड़ा।
Advertisement
(पीटीआई इनपुट)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 January 2024 at 12:08 IST