अपडेटेड 11 March 2024 at 09:50 IST

Elvish Yadav: पहले पिटाई, फिर पुलिस केस, अब झप्पी… मामले में आया बड़ा ट्विस्ट, दोनों की हुई सुलह!

Elvish Yadav Vs Maxtern: एल्विश ने सागर ठाकुर के साथ एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ‘भाईचारा ऑन टॉप’।

Follow : Google News Icon  
Elvish Yadav Vs Maxtern
एल्विश यादव और सागर ठाकुर | Image: @ElvishYadav/X

Elvish Yadav Vs Maxtern: सोशल मीडिया पर इन दिनों दो यूट्यूबर्स की लड़ाई खूब सुर्खियां बटोर रही है। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एल्विश यादव को यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट करते देखा गया। वीडियो पर जमकर बवाल हुआ और मामला पुलिस थाने तक भी पहुंच गया। हालांकि, अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है। एल्विश ने सागर के साथ एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ‘भाईचारा ऑन टॉप’।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें एल्विश यादव कुछ लोगों के साथ मिलकर सागर को पीटते नजर आए थे। बाद में इसे लेकर सागर ने गुरुग्राम पुलिस में एल्विश के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।

एल्विश यादव और सागर ठाकुर के बीच ऑल ओके?

मामला दिन पर दिन बिगड़ता ही जा रहा था कि अब एक वायरल फोटो ने पूरी कहानी ही पलट दी। एल्विश और सागर ने एक-दूसरे से गले मिलकर ये मामला सुलझा लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यादव के दोस्त और कंटेंट क्रिएटर रजत दलाल ने दोनों के बीच सुलह कराई है। तीनों ने बाद में एक लाइव सेशन भी किया। इसी दौरान, सागर ने खुलासा किया कि एक अन्य यूट्यूबर ने उन्हें एल्विश के खिलाफ उकसाया था जिसके कारण वह अपना आपा खो बैठे। 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Maxtern (@maxtern)

 उन्होंने कहा- “गलतफहमी थी। किसी ने मुझे एल्विश भाई के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। मैं यहां उस इंसान का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन मैंने एल्विश भाई को सब कुछ बता दिया है”।

Advertisement

बाद में दोनों ने एक फोटो भी शेयर की जिसके साथ एल्विश ने लिखा- ‘एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही। भाईचारा ऑन टॉप’। उन्होंने कहा कि उन्हें लड़ाई के पीछे के असली मास्टरमाइंड का पता चल गया है और अब से वह सागर के लिए कोई परेशानी पैदा नहीं करेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश यादव और मैक्सटर्न की ‘वायरल’ पिटाई

सागर ठाकुर यूट्यूब पर मैक्सटर्न नाम से चैनल चलाते हैं। जिस वीडियो पर खूब विवाद हुआ, उसमें दिख रहा है कि कैसे वह एक मॉल में बैठे होते हैं कि तभी एल्विश कुछ लोगों के साथ आते हैं और सागर के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। ये पूरी घटना एक कैमरे में कैद हो गई जिसे सागर ने ही मॉल में छिपाकर रखा था। बाद में सागर ने ये भी दावा किया कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। एल्विश के खिलाफ आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत FIR दर्ज कराई गई।

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए भी बुलाया था जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर सफाई पेश की। उन्होंने दावा किया कि सागर ने ही उन्हें उकसाया था और उनके पैरेंट्स को जलाने की धमकी भी दी। 

ये भी पढ़ेंः Shaitaan Day 3 BO: तीन दिनों में 50 करोड़ के पार हुई हॉरर थ्रिलर, आज से शुरू होगी असली परीक्षा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 09:08 IST