अपडेटेड 28 January 2025 at 22:00 IST

एली अवराम ने बताया- ‘इलू इलू 1998’ में कैसा है उनका किरदार, इस दिन रिलीज होगी मूवी

एली ने अपने किरदार के बारे में बताया, "वह उत्साह से भरी मजबूत महिला है, जिसकी जिंदगी में कई मुश्किलें भी हैं। मैंने उस किरदार को एक रोमांचक चुनौती के रूप में देखा।”

elli avram
elli avram | Image: Instagram

Elli Avram: अभिनेत्री एली अवराम अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इलू इलू 1998’ की रिलीज को लेकर तैयार हैं। अभिनेत्री ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी दी। एली ने बताया कि वह फिल्म में गोवा की कैथोलिक अंग्रेजी शिक्षिका की भूमिका निभा रही हैं।

अभिनेत्री फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को फिल्म की कहानी के साथ जोड़े रखती हैं। रोमांस-कॉमेडी और इमोशन्स से भरी फिल्म ‘इलू इलू 1998’ का निर्देशन अजिंक्य बापू फाल्के ने किया है।

फिल्म के बारे में एली ने कहा, "जब मैंने पहली बार 'इलू इलू 1998' की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं तुरंत पिंटो के किरदार की ओर आकर्षित हो गई। मैं फिल्म में गोवा की कैथोलिक अंग्रेजी शिक्षिका की भूमिका निभा रही हूं।" अभिनेत्री ने अपने किरदार के बारे में आगे बताया, "वह उत्साह से भरी मजबूत महिला है, जिसकी जिंदगी में कई मुश्किलें भी हैं। मैंने उस किरदार को एक रोमांचक चुनौती के रूप में देखा।”

अभिनेत्री ने आगे बताया, “मराठी सिनेमा में शुरुआत करना एक कलाकार के रूप में मेरे लिए विकास से भरा था और मैं इसे लेकर उत्सुक थी। जैसे ही मैंने टाइटल सुना, मैंने कहा ओ गॉड, इलू इलू! मैं इसमें हूं। यह फिल्म 90 के दशक के लिए मेरे प्रेम पत्र जैसा है। फैशन, संगीत, नाटक के साथ मैं फिल्म में काम करने को उत्सुक हूं। बस इतना ही कहूंगी कि 1998 बुला रहा है और मैं पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में इसे अपनाने के लिए तैयार हूं।" फिल्म ‘इलू इलू 1998’ 31 जनवरी को रिलीज होगी।

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास 'किस-किस को प्यार करूं 2' भी है, जिसमें वह कपिल शर्मा के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। हिट कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के बहुप्रतीक्षित सीक्वल की शूटिंग आधिकारिक तौर पर मुंबई में शुरू हो चुकी है। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार फिल्म में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के सीक्वल के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं, जिसका निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन ने किया है।

फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में एली अवराम, अभिनेता कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह, अभिनेत्री साई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। निर्माताओं ने स्टारकास्ट को लेकर पुष्टि नहीं की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की बहू बनेंगी राखी सावंत? PAK में निकाह, भारत में रिसेप्शन और हनीमून... तीसरी शादी को लेकर खुद बताया पूरा प्लान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 22:00 IST