अपडेटेड 1 March 2024 at 11:17 IST
‘ये तूने किसको चाय पिलाया…’; Bill Gates से मिलने के बाद ये क्या बोल गए Dolly Chaiwala, खूब हुआ वायरल
Bill Gates with Dolly Chaiwala: अब बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला का रिएक्शन सामने आया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Bill Gates with Dolly Chaiwala: नागपुर के इंटरनेट सेंसेशन 'डॉली चायवाला' ने हाल ही में ना केवल माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की, बल्कि उन्हें अपने हाथों से बनाकर चाय भी पिलाई। ये वीडियो खुद बिल ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला का रिएक्शन सामने आया है।
बिल गेट्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ना केवल वह चाय की चुस्की लेते दिख रहे हैं, बल्कि चाय सर्व करने के डॉली चायवाला के अंदाज की भी तारीफ करते नजर आए। उन्होंने कहा कि भारत में जगह-जगह इनोवेशन है।
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद बोले डॉली चायवाला
अब डॉली चायवाला ने इस वायरल मूमेंट पर रिएक्ट किया है और कहा कि उन्हें तो पता ही नहीं था कि वे किसे चाय पिला रहे हैं। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा- ‘मुझे लगा विदेश से कोई आया है तो उन्हें चाय पिलाना चाहिए। मैंने उन्हें चाय पिला दी। मैं जब अगले दिन नागपुर वापस आया तो मुझे पता चला कि डॉली तूने किसको चाय पिलाया’।
उन्होंने आगे ये भी बताया कि चाय पीने के बाद बिल गेट्स ने क्या कहा था। डॉली के मुताबिक, ‘वो wow बोले, डॉली की चाय… हमारे बीच कुछ बातचीत नहीं हुई। उन्हें मेरे हाथ की चाय काफी पसंद आई’। डॉली ने कहा कि वह तो टीम के कहने पर एक इवेंट पर गए थे, उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता कि वह बिल गेट्स को चाय पिला रहे हैं।
Advertisement
पीएम मोदी को भी चाय पिलाना चाहते हैं डॉली चायवाला
जब उनसे पूछा गया कि वह भविष्य में और किसे चाय पिलाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा- ‘पीएम नरेंद्र मोदी को… उन्हें तो एक दिन चाय जरूर पिलाएंगे’। डॉली चायवाला ने कहा कि उन्होंने साउथ स्टार्स को कॉपी कर करके अपना ये स्टाइल बनाया है और आज वह खुद पर काफी प्राउड फील करते हैं।
इस बीच बात करें वीडियो की तो इसकी शुरुआत बिल के ये कहने से होती है- एक चाय प्लीज। इसके बाद डॉली अपने यूनिक स्टाइल में चाय बनाना शुरू कर देते हैं और कांच के ग्लास में बिल को सर्व करते हैं। बाद में दोनों चाय के साथ पोज देते हैं। इसके साथ बिल गेट्स ने कैप्शन में लिखा- “भारत में, आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं - यहां तक कि एक सिंपल सी कप चाय बनाने के तरीके में भी”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 10:51 IST