अपडेटेड 21 November 2024 at 21:03 IST
'पटियाला पेग' गाते हुए स्टेज पर बुरी तरह गिरे Diljit Dosanjh, फिर किसे ठहराया जिम्मेदार? VIDEO
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अहमदाबाद में लाइव परफॉर्म किया था जहां गाना गाते वक्त वो स्टेज पर गिर जाते हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर के तहत भारत के अलग-अलग राज्यों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। 17 नवंबर को चमकीला स्टार ने अहमदाबाद (Diljit Dosanjh Ahmedabad Concert) में परफॉर्म किया था जहां गाना गाते वक्त वो स्टेज पर गिर पड़े। इसके बाद पंजाबी स्टार ने जो कहा, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिलजीत दोसांझ अहमदाबाद में अपना चार्टबस्टर सॉन्ग ‘पटियाला पेग’ (Diljit Dosanjh Patiala Peg Song) गा रहे थे। वो डांस करते हुए अपने फैंस के लिए उनका फेवरेट गाना गा रहे थे कि इतने में ही उनका पैर फिसल (Diljit Dosanjh falls on stage) गया।
जब दिलजीत दोसांझ स्टेज पर गिर पड़े
सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो भी धमाका मचा रहा है। खासतौर पर, फैंस को गुड न्यूज फेम एक्टर का एटीट्यूड काफी भा गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे गिरने के बाद सिंगर खड़े हुए और अपना परफॉर्मेंस जारी रखते हैं।
Advertisement
स्टेज पर गिरने के बाद दिलजीत दोसांझ ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो में दिलजीत दोसांझ अपना सॉन्ग ‘पटियाला पेग’ गा रहे थे, तभी उनका पैर फिसलता है और वो गिर जाते हैं। फिर एक्टर कहते हैं- "भाई यहां पर जो आप फायर छोड़ते हो, मत छोड़ो। तेल आता है यहां। मैं ठीक हूं, मैं ठीक हूं"।
Advertisement
हालांकि, आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ के फैंस ने उनका गिरना एक शुभ संकेत बताया है। फैंस को 2013 का वो परफॉर्मेंस याद आ गया जब दिलजीत स्टेज पर यो यो हनी सिंह के साथ गाना गा रहे थे और तभी अचानक स्टेज पर बुरी तरह गिर पड़े। अब फैंस का ऐसा मानना है कि हर दशक में सिंगर गिरते हैं और फिर उन्हें अपार फेम मिलता है। अब चूंकि वो दोबारा गिरे हैं तो उन्हें फिर से जमकर लोकप्रियता मिलने वाली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 21:03 IST