अपडेटेड 19 November 2025 at 18:37 IST
ड्रग्स ओवरडोज ने ली इंफ्लुएंसर अनुनय सूद की जान? पुलिस को होटल रूम में ऐसा क्या मिला, सामने आया मौत का सच
Anunay Sood Death Reason: इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद 6 नवंबर 2025 को लास वेगास के होटल में मृत पाए गए थे। अब एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि उनकी मौत में ड्रग्स ओवरडोज का हाथ हो सकता है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anunay Sood Death Reason: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद की मौत उनके फैंस और फॉलोअर्स के लिए बड़ा झटका थी। 32 साल के इन्फ्लुएंसर 6 नवंबर 2025 को लास वेगास के होटल में मृत पाए गए थे। अब एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि उनकी मौत में ड्रग्स ओवरडोज का हाथ हो सकता है।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, सूद के होटल के अंदर बेहोश पाए जाने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे जहां उन्हें कमरे में शव के पास से "नशीले पदार्थ" मिले।
ड्रग्स ओवरडोज से गई अनुनय सूद की जान?
रिपोर्ट की माने तो, जांचकर्ताओं को कमरे में एक छोटा बैग मिला था जिसमें सफेद पदार्थ था। उसके साथ ही ऐसे सबूत भी मिले जो बताते हैं कि पाउडर को सूंघा गया था। ट्रैवल इन्फ्लुएंसर के साथ रहने वाली एक महिला ने भी कथित तौर पर पुलिस को बताया था कि उसने और अनुनय सूद ने लगभग सुबह 4:00 बजे कसीनो में एक आदमी से कोकीन जैसी कोई चीज खरीदी थी।
अब न्यूज पोर्टल को मिले डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, अनुनय सूद और दो महिलाओं ने सोने से पहले कोकीन का सेवन किया था। फिर लगभग एक घंटे बाद जब दोनों लड़कियां जागीं, तो उन्होंने देखा कि सूद बेहोश पड़े थे।
Advertisement
अनुनय सूद की मौत मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं
क्लार्क काउंटी के कोरोनर/मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने सूद की मौत के कारण और तरीके की जांच को पेंडिंग बता दिया है। और ड्रग्स की मौजूदगी की पुष्टि करने वाली टॉक्सिलॉजी रिपोर्ट को आने में कुछ महीने लग ही जाते हैं। इस बीच, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अनुनय सूद का आखिरी पोस्ट उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 नवंबर को ही किया गया था जिससे पता चलता है कि वो लास वेगास कॉनकोर्स 2025 में हिस्सा लेने के लिए गए थे जो एक ऑटोमोटिव प्रदर्शनी है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 18:37 IST