अपडेटेड 22 April 2024 at 14:05 IST

Delhi Metro में आदमी की गोद में बैठ गई महिला, बोली- आपको रात में पता चलेगा मैं तो...VIDEO हुआ VIRAL

Delhi Metro Viral Video: इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब शख्स महिला को सीट नहीं देता तो वो उसी की गोद में बैठ जाती है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Metro Viral Video
दिल्ली मेट्रो | Image: X

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि कभी कभार किसी ना किसी बात पर लोगों में आपस में बहस भी हो जाती है। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं तो बेवजह ही दूसरों से भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में देखने को मिला जब एक महिला जबरदस्ती सीट पर बैठे एक आदमी की गोद में बैठ जाती है।

ये वीडियो कब का है.. ये तो नहीं पता लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब शख्स महिला को सीट नहीं देता तो वो उसी की गोद में बैठ जाती है और कहती है- ‘लो हम भी बेशर्म बन जाएंगे’।

दिल्ली मेट्रो में जबरदस्ती आदमी की गोद में बैठी महिला

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो भी इसे देख रहा है, हैरान हो जा रहा है। वीडियो शेयर करने वाले का दावा है कि इस महिला ने दिल्ली मेट्रो में एक आदमी से बैठने के लिए सीट मांगी थी। जब उस आदमी ने सीट देने से मना किया तो वह महिला सबके सामने ही उसकी गोद में बैठ गई।

वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे महिला की इस हरकत के बाद साइड में बैठा एक आदमी वहां से उठकर चला जाता है। उसके बाद भी वह महिला उस आदमी की गोद में बैठी ही रहती है। वीडियो में वह कहती हुई सुनी जा सकती है कि ‘ठीक है, कोई बात नहीं हम भी बेशर्म हो जाएंगे…लो। हमें क्या है’। 

Advertisement

महिला दिल्ली मेट्रो में ही करने लगी बहस

जब वो आदमी महिला से उठने को कहता है तो वह बहस करते हुए पूछती है- “नहीं क्यों। मैं क्यों खड़ी हूं। हमें क्या फर्क पड़ेगा। आपको फर्क पड़ेगा, वो भी अभी नहीं.. रात को”। जब ये सुनकर आसपास मौजूद कुछ लोग बातें बनाने लगते हैं तो वह महिला आगे कहती है- “हमें क्या फर्क पड़ेगा। हम तो समयपुर बादली तक जाने वाले हैं। ये बैठे रहे, हमारा क्या जाने वाला है। हम तो नियमों के हिसाब से चलते हैं”।

अब ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। जहां एक ने पूछा कि ‘महिला को सीट दे देते तो क्या हो जाता’ तो वहीं दूसरा लिखता है- ‘अगर ऐसा एक आदमी ने किया होता तो सब पीछे पड़ जाते’।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बस की पिछली सीट पर बिकिनी गर्ल! अंडरगारमेंट्स में DTC में चढ़ी लड़की; करने लगी 'इशारे'; VIDEO वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 14:02 IST