अपडेटेड 27 May 2024 at 15:15 IST

खुद को कंट्रोल नहीं कर पाया कपल, अश्लीलता की सारी हदें की पार… DELHI METRO का VIDEO फिर हुआ वायरल

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में एक कपल किस करता नजर आ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब इसपर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
kissing in Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो में किस | Image: @Kokchao/X

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लोग अब सफर करने कम और अपना तमाशा बनवाने ज्यादा जाते हैं। किसी को मेट्रो में यात्रियों की भीड़ के बीचोबीच डांस का बुखार चढ़ जाता है तो कभी कोई सबके सामने ही बाल नोच नोचकर एक-दूसरे से भिड़ने लगता है। इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कपल दिल्ली मेट्रो में सबके सामने ही आशिकी फरमाता नजर आ रहा है।

इस वीडियो को देख लोग मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो दिल्ली मेट्रो के अंदर का बताया जा रहा है जिसमें एक सीट पर एक लड़का और लड़की बैठे होते हैं। लड़की ने अपने पैर लड़के के ऊपर रखे होते हैं और दोनों काफी करीब नजर आ रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो में सरेआम किया प्यार, वीडियो वायरल

@Kokchao नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपलोड होते ही वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस वीडियो में दो लड़का लड़की नजर आ रहे हैं जो देखने में कपल लग रहे हैं। दोनों एक दूसरे के काफी करीब बैठे हैं और वीडियो देखकर लग रहा है कि शायद किस कर रहे हैं। इस वीडियो को दिल्ली मेट्रो के दूसरे कोच में बैठे एक शख्स ने बना लिया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो रहा है।

वैसे तो ये वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। इस वीडियो को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स में वीडियो को लेकर बहस भी छिड़ गई है। जहां बहुत से लोगों ने इसे सरेआम ‘अश्लीलता’ बताते हुए इसकी निंदा की, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि ‘ऐसे किसी की प्राइवेसी में दखल देना गलत बात है’।

Advertisement

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

वीडियो के साथ साथ इस पर आ रहे रिएक्शन भी अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘इसके खिलाफ एक्शन होना चाहिए’ तो वहीं दूसरा यूजर रिएक्ट करते हुए लिखता है- ‘दिल्ली मेट्रो में हर दिन ऐसी गंदगी देखने को मिलती है’। हालांकि, बहुत से लोगों ने वीडियो बनाने वाले शख्स को ही लताड़ लगा दी है और सवाल किया कि उसने किसकी इजाजत के साथ कपल का वीडियो रिकॉर्ड किया है। कुछ ने ये भी पूछा कि ‘इसमें एक्शन लेना बनता ही नहीं, वो दोनों अपनी मर्जी से किस कर रहे हैं’।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro में अश्लीलता देख भड़क उठीं ताई, कपल से बोली- 'यहां चुम्मा चाटी...', फिर VIRAL हुआ VIDEO

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 14:01 IST