अपडेटेड 23 November 2024 at 22:28 IST
चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव: तुषार कपूर ने की शिरकत, अपनी किताब ‘बैचलर डैड’ पर की बात
फिल्म इंडस्ट्री के ‘कूल’ अभिनेता तुषार कपूर शनिवार को चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे। अभिनेता ने चंडीगढ़ लेक क्लब में 'लिटराटी' 2024 में अपनी किताब ‘बैचलर डैड : माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर’ पर अपने अनुभव शेयर किए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

फिल्म इंडस्ट्री के ‘कूल’ अभिनेता तुषार कपूर शनिवार को चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे। अभिनेता ने चंडीगढ़ लेक क्लब में 'लिटराटी' 2024 में अपनी किताब ‘बैचलर डैड : माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर’ पर अपने अनुभव शेयर किए।
अभिनेता ने कहा, "हमने किताब ‘बैचलर डैड: माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर’ के बारे में कई बातें की। मैं 12 साल बाद चंडीगढ़ आया हूं और यहां का मौसम भी काफी खूबसूरत है। मुझे यहां फेस्ट में हिस्सा लेकर बहुत मजा आया।"
अपनी किताब के बारे में परिवार और सोशल मीडिया पर रिएक्शन को लेकर अभिनेता ने साफगोई से कहा, "हमारा धर्म, परंपरा, परिवार हमें कई चीजें सिखाता है। हमारे समाज में कई तरह के परिवार रहे हैं। मैंने अपनी जिंदगी में यह चीज सीखी है कि आप वे चीजें अपना सकते हैं, जिससे किसी को कोई नुकसान न हो और सभी को उन चीजों से खुशी मिले।"
चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव का आयोजन 22 नवंबर से शुरू हुआ है, जो कि 24 नवम्बर तक सुखना लेक क्लब में होगा। फेस्ट की डायरेक्टर सुमिता मिश्रा हैं। 22 नवंबर को शाम-ए-गजल के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। आज आयोजन का दूसरा दिन था।
Advertisement
वर्कफ्रंट की बात करें तो तुषार कपूर ने धर्मांशु परमार उर्फ मोंटी के निर्देशन में बनी तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘थोली प्रेमा’ के रीमेक ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अभिनेत्री करीना कपूर थीं। तुषार ने ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘ये दिल’ और ‘गायब’ के साथ ‘खाकी’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘गोलमाल’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फिल्में कीं।
तुषार कपूर ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में भी काम कर चुके हैं। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी बात की। तुषार कपूर ने बताया कि उनकी एक फिल्म कंपकंपी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही अभिनेता की झोली में ‘वेलकम-3’, ‘डंक’, ‘मस्ती-4’ और ‘गोलमाल-5’ जैसी फिल्में हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 November 2024 at 22:28 IST