अपडेटेड 2 February 2024 at 13:16 IST

जिस सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडेय की हुई मौत...उसे लेकर निर्मला सीतारमण ने बजट में किया था ये ऐलान

Poonam Pandey की मौत से फैन्स सदमे में हैं। मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है। 1 फरवरी को इसका जिक्र अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने भी किया था।

Follow : Google News Icon  
Cervical Cancer Budget 2024
सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडेय की मौत, निर्मला सीतारमण ने किया था बीमारी को लेकर ऐलान | Image: x

Poonam Pandey Death:  1 फरवरी 2024 को केन्द्रीय वित्त मंत्री ने महिला स्वास्थ्य को लेकर गंभीर प्रयास करते रहने का संकल्प लिया। कहा अंतरिम बजट 2024 में ऐसे प्रावधान हैं जो नारी शक्ति के लिए अहम हैं। इसके बाद से ही सर्वाइकल कैंसर को लेकर चर्चा देश में होने लगी।

इसे संयोग ही कहेंगे कि ठीक एक दिन बाद देश की चर्चित मॉडल और बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडेय की मौत हो गई वो भी सर्वाइकल कैंसर से, महज 32 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। खबर उनके ऑफिशियल सोशल हेंडल से पोस्ट की गई। उनके मैनेजर ने ये दुख भरी खबर शेयर की।

वित्त मंत्री ने बजट में किया था जिक्र

वित्त मंत्री ने 1 फरवरी के Interim Budget में कहा था- सरकार 9-14 साल के बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी...ताकि इस कैंसर से किसी की मौत न हो।

पूनम पांडेय की वॉल से पोस्ट हुई खबर

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे खतरनाक कैंसर माना जाता है। एक अनुमान के मुताबिक इस वजह से हर साल हजारों महिलाओं की जान चली जाती है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की भारत को लेकर रिपोर्ट बताती है कि भारत में हर साल करीब 1 लाख 30 हजार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर डिटेक्‍ट होता है। ऐसे में यह ब्रेस्‍ट कैंसर के बाद दूसरा सबसे ज्‍यादा प्रभावित करने वाला और भारत का पहला सबसे ज्यादा मृत्‍यु दर वाला कैंसर है।

Advertisement

सर्वाइकल कैंसर के बारे में?

सर्वाइकल कैंसर मुख्‍य रूप से हाई रिस्‍क ह्यूमन पैपिलोमा वायरस समूह टाइप्‍स के इन्फेक्शन की वजह से होता है और शारीरिक संपर्क के बाद एक दूसरे में ट्रांसमिट होता है।  एचपीवी शरीर में प्रवेश करके गर्भाशय के अंदरूनी हिस्से में संक्रमण करता है और बिना किसी सिम्टम के ये बढ़ता जाता है और कैंसर का रूप ले लेता है।

ये भी पढ़ें-Poonam Pandey के निधन से सदमे में Kangana Ranaut, लिखा- ‘एक जवान महिला को कैंसर से खोना तबाही’

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 13:09 IST