अपडेटेड 24 June 2025 at 19:26 IST
Tommy Genesis: सोशल मीडिया पर एक भारतीय मूल की कनाडाई रैपर टॉमी जेनेसिस का नया म्यूजिक वीडियो विवादों में आ गया है। रैपर पर कथित तौर पर ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ का आरोप लगा है। ये पूरी कंट्रोवर्सी उनके हाल ही में आए म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ को लेकर शुरू हुई है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर देवी काली जैसा लुक बनाया हुआ है।
टॉमी जेनेसिस का ये लुक देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। टॉमी जेनेसिस नाम से मशहूर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज ने अपने वीडियो में ऐसे कई आपत्तिजनक इशारे भी किए हैं जिसके बाद उनपर हिंदू के साथ साथ ईसाई धर्म के लोगों की भावनाएं आहत करने के भी आरोप लग रहे हैं।
इस कंट्रोवर्शियल वीडियो में रैपर टॉमी जेनेसिस ने हिंदू देवी काली जैसा रूप धारण किया हुआ है। उन्होंने खुद को नीले रंग के बॉडी पेंट से रंगा है, सोने के गहने पहने हैं, माथे पर बिंदी लगाई है और लाल लिपस्टिक लगा रखी है। इतना ही नहीं, टॉमी ने क्रिश्चियन क्रॉस लेकर भी कुछ आपत्तिजनक इशारे किए हैं जिसके बाद दोनों धर्म के लोग आगबबूला हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
भारतीय रैपर रफ्तार का भी टॉमी जेनेसिस के म्यूजिक वीडियो पर गुस्सा फूट पड़ा है। ये गाना 20 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसे रफ्तार ने रिपोर्ट कर दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने फॉलोअर्स से भी गाना रिपोर्ट करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘ये उनके धर्म का मजाक है और ऐसा नहीं होना चाहिए’।
सोशल मीडिया पर भी लोग टॉमी को जमकर फटकार लगा रहे हैं। एक ने लिखा- ‘हमारी मां काली को ऐसे पेश करना, दिमाग खराब है क्या। आपको शर्म आनी चाहिए’। तो दूसरा लिखता है- ‘किसी के धर्म का मजाक उड़ाना कितनी गलत बात है। इस वीडियो को तुरंत हटाओ’।
टॉमी जेनेसिस का जन्म कनाडा के वैंकूवर में दक्षिण भारतीय और ईसाई मूल के तमिल-मलयाली परिवार में हुआ था। उनके पिता तमिल-मलयाली ईसाई हैं, जबकि उनकी मां कथित तौर पर स्वीडिश मूल की हैं। उन्होंने एमिली कैर यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से ग्रेजुएशन किया। फिर उन्होंने 2010 में अपना म्यूजिक करियर शुरू कर दिया।
बाद में उन्होंने ऑफुल रिकॉर्ड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अपना पहला मिक्सटेप वर्ल्ड विजन रिलीज किया। उन्होंने डाउनटाउन रिकॉर्ड्स/यूनिवर्सल के साथ 2018 में अपना पहला एल्बम टॉमी जेनेसिस रिलीज किया, जिसमें सिंगल '100 बैड' शामिल था। पिछले कुछ सालों में, उन्होंने JPEGMAFIA और लाना डेल रे जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 19:26 IST