अपडेटेड 16 November 2024 at 23:17 IST
'कभी सोच भी नहीं सकता...' Badshah संग काम करने को लेकर ऐसा क्यों बोले Indeep Bakshi
फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर इंदीप बख्शी ने प्रशंसकों को एक से बढ़कर एक पार्टी हिट सॉन्ग दिए हैं। हाल ही उन्होंने बादशाह और हनी सिंह के साथ काम करने को लेकर भी बात किए।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Indeep Bakshi: फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर इंदीप बख्शी ने प्रशंसकों को एक से बढ़कर एक पार्टी हिट सॉन्ग दिए हैं। सिंगर ने आईएएनएस से बात की और अपने काम को लेकर कई महत्वपूर्ण खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने बादशाह और हनी सिंह के साथ काम करने को लेकर भी बात किए।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने 'चोरी चोरी' ट्रैक बनाने को लेकर बताया कि "यह विचार कोई नया नहीं था। मैंने वास्तव में 2017 में यह गाना बनाया था। अगर आप ‘सैटरडे’ या ‘काला चश्मा’ जैसे ट्रैक सुनते हैं तो ‘चोरी चोरी’ में भी वही वाइब है। गाने में मस्ती है, पार्टी में एक लड़का और लड़की मिलते हैं। लड़का कहता है कि उसे लेम्बोर्गिनी में घुमाएगा, जबकि लड़की कहती है मेरे लिए एक नेकलेस लाओ। गाने को लोगों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जो कि मेरे लिए अद्भुत रही है। वास्तव में यह उस 'सैटरडे' वाइब को फिर से जीने जैसा है।"
इस बीच इंदीप ने अपने एल्बम ‘मिल्क’ का कॉन्सेप्ट भी समझाया। उन्होंने कहा ‘मिल्क’ का विचार वास्तव में मेरी टीम द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्लैंग से आया है। उनके लिए ‘मिल्क’ का मतलब नंबर वन या सबसे बढ़िया होता है। इसलिए जब मैं ट्रैक शेयर कर रहा था तो वे कहते थे ‘यह मिल्क है’, जिसका मतलब है कि यह एक बेहतरीन गाना है।
उन्होंने ‘चोरी चोरी’ में आधुनिक और पारंपरिक संगीत के मिश्रण को लेकर बताया कि फ्यूजन के लिए म्यूजिक कैसे बनाया? उन्होंने कहा "आप जब ‘चोरी चोरी’ सुनते हैं तो आपको पता चलेगा कि साउंड स्टैंडर्ड से मेल खाने के लिए कुछ हिप-हॉप और हाउस एलिमेंट भी मैंने जोड़े हैं। पारंपरिक धुनों को समकालीन धुनों के साथ मिलाना हमेशा कारगर साबित होता है।"
Advertisement
इस बीच उन्होंने कुछ विवादों को लेकर भी बात की और कहा 'सैटरडे' और ‘काला चश्मा’ ऐसे गाने हैं, जिन्हें हर कोई जानता है, लेकिन शुरू में काला चश्मा में मेरा नाम क्रेडिट में नहीं था। यह एक गाना था जिसे मैंने बहुत पहले बनाया और यह पहले से ही आईट्यून्स पर मेरे अल्बम में रिलीज हो चुका था। किसी तरह इसे प्रोडक्शन कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया, लेकिन मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया।"
इंदीप ने आगे कहा “वास्तव में जब कोई केस चल रहा होता है तो आप खुलकर नहीं बोल सकते, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सका और आखिरकार जब मुझे क्रेडिट मिला तब जाकर मैं सार्वजनिक रूप से गाना गा सका। विवाद वास्तव में तब शुरू हुआ जब मेरा एक साक्षात्कार हुआ और उन्होंने बादशाह से इस बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैंने बरबेरी चेक्स नाम का उनका एक गीत चुराया है। यह विवाद नहीं बल्कि गलतफहमी थी। बादशाह से मेरा सवाल है कि मुझे शुरू में श्रेय क्यों नहीं दिया गया और अगर मैं इसमें शामिल नहीं था तो इसे बाद में क्यों जोड़ा गया? मैं जी म्यूजिक कंपनी का आभारी हूं कि उसने मेरा श्रेय अपडेट किया। इस स्थिति ने मेरे करियर को प्रभावित किया।"
Advertisement
जब सिंगर से यह पूछा गया कि इस विवाद ने आपके रिश्तों पर कैसा प्रभाव डाला तो उन्होंने कहा “इस विवाद ने व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से प्रभावित किया है। इंडस्ट्री में जब आपका नाम साफ रहता है तो लोग तब तक आप पर विश्वास करते हैं जब तक कि इसके विपरीत साबित न हो जाए। सालों तक मैं अपने खुद के गाने रिलीज नहीं कर सका। यह एक कठिन समय था। विवाद के कारण लोग मेरे साथ सहयोग करने में हिचकिचाने लगे, जो चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, मेरे प्रशंसकों ने मेरा साथ दिया और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।
उन्होंने बताया कि "वह भविष्य में बादशाह के साथ काम करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। हालांकि, वह हनी सिंह के साथ काम कर सकते हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि वह सिद्धू मूसेवाला से प्रेरित थे और जब उनका निधन हुआ था तब वह दुबई में थे और उस वक्त दुबई में हर जगह उनके ही गाने बज रहे थे और हर आंख नम थी।
यह भी पढ़ें… Nayanthara की डॉक्यूमेंट्री पर छिड़ा विवाद
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 23:17 IST