अपडेटेड 3 June 2024 at 14:33 IST
VIDEO: मेहमान ने की नोटों की बारिश, तो सबके सामने ही मंच से पैसे बटोरने लगी दुल्हन, दूल्हे को झटका
Wedding Funny Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दुल्हन सबके सामने ही मंच से पैसे उठाने शुरू कर देती है। ये देख दूल्हे की आंखे फटी कि फटी रह जाती हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Wedding Funny Viral Video: शादी-ब्याह में अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते। सोशल मीडिया के जमाने में शादियों से ऐसे मजेदार वीडियो वायरल भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है जिसमें दुल्हन का एक अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है।
ये वीडियो @HasnaZaruriHai नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जिसे देख आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दुल्हन सबके सामने ही मंच से पैसे उठाने शुरू कर देती है। ये देख दूल्हे की आंखे फटी कि फटी रह जाती हैं।
क्या आपने कभी देखी है ऐसी दुल्हन?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय शादी का नजारा दिखाया गया है। एक दूल्हा और दुल्हन मंच पर बैठे होते हैं। वे कुछ मेहमानों के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे होते हैं। इतने में ही पीछे से कोई आदमी नोटों की बारिश कर देता है जिसे देख दुल्हनिया खुद को काबू नहीं कर पाती और सबके सामने ही मंच से पैसे बटोरने शुरू कर देती है।
वीडियो में सबसे मजेदार हिस्सा है दूल्हे का रिएक्शन। अपनी नई नवेली दुल्हनिया को ऐसी हरकत करते देख उसके तो होश उड़ जाते हैं और वह यहां-वहां कन्फ्यूज होते हुए देखने लगता है। वह सीट से खड़ा हो जाता है। इतने में उसकी मां दुल्हन के पास जाती है और गुस्से में उसके कान में कहती है- ‘अरे मोटे दिमाग की, तेरा ब्याह है’।
Advertisement
वायरल वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन
अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग भी इसे देखकर खूब हंस रहे हैं। यूजर ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘ऐसे ही पैसे की बचत करने वाली लड़की से शादी करना दोस्तों’। इसके अलावा, वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी देखने लायक होते हैं। एक लिखता है- 'मेरी शादी का वीडियो किसने लीक कर दिया।' तो दूसरा कमेंट करता है- ‘सही बात, पैसे की बर्बादी कौन करे’। एक का ये भी कहना है कि ये वीडियो असली नहीं है, केवल एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी ने बेटे के प्री-वेडिंग के लिए किराए पर लिया ये पूरा शहर! टूरिस्ट को बीच में जाना पड़ा
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 13:06 IST