अपडेटेड 26 October 2024 at 09:36 IST
पहचान कौन? 'कोई मिल गया' का बिट्टू अब हो गया गबरू जवान, फिटनेस में ऋतिक रोशन को देता है टक्कर
'कोई मिल गया' में ऋतिक रोशन के साथ काम करने वाला नन्हा बिट्टू सरदार अब गबरू जवान हो गया है जिसे देखने के बाद आप पहचान ही नहीं पाएंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Koi Mil Gaya Actor: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की फिल्म 'कोई मिल गया' (Koi Mil Gaya) साल 2003 में पर्दे पर रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुईं। इसमें ऋतिक और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का जादू लोगों पर ऐसा चला कि अब तक भी उतरने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में इन दोनों लीड रोल के अलावा बच्चों की फौज ने भी काफी अहम किरदार अदा किया था। इन्हीं में से एक बच्चा बिट्टू सरदार (Bittu Sardar) की एक्टिंग को खूब सराहा गया।
खैर, फिल्म को आए लंबा समय हो चुका है। ऐसे में इसमें दिखे बच्चे भी अब काफी बड़े हो चुके हैं। क्या आप जानते हैं कि बिट्टू सरदार यानि की अनुज पंडित शर्मा (Anuj Pandit Sharma) अब गबरू जवान और बेहद हैंडसम हो चुके हैं? जी हां, बिट्टू सरदार उर्फ अनुज पंडित शर्मा को देखने के बाद आप पहचान ही नहीं पाएंगे।
बिट्टू सरदार अब हो गया है गबरू जवान
बिट्टू सरदार ने फिल्म में 'आइला' शब्द का इस्तेमाल इतनी क्यूटली किया कि आज भी इसने लोगों के दिलों में घर कर रखा है। अब यही क्यूट सा बिट्टू सरदार बड़ा और हैंडसम हंक बन चुका है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा... अनुज पंडित शर्मा अब बड़े हो चुके हैं। लंबे-चौड़े गबरू जवान बिट्टू उर्फ अनुज बियर्ड लुक में बेहद डैशिंग लगते हैं। यकीन नहीं होता तो खुद देख लीजिए…
लुक और डैशिंग बॉडिंग के कायल हुए फैंस
अनुज शर्मा ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका लुक देख आप कायल हो जाएंगे। तस्वीर में उनकी डैशिंग बॉडी भी ध्यान खींच रही है। उनकी बॉडी देख जाहिर हो रहा है कि वो अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखते होंगे। बता दें कि एक्टर अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। उनकी तस्वीर देख फैंस का कहना है कि अब वो फिटनेस के मामले में ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
Advertisement
अनुज पंडित ने बड़े-छोटे पर्दे पर दिखाया एक्टिंग का दम
बिट्टू सरदार उर्फ अनुज पंडिता शर्मा 'टोटल सियापा' और 'डरना मना है' जैसी फिल्में में भी नजर आ चुके हैं। वो 'सलाम इंडिया' में भी दिखाई दिए थे। एक्टर फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। टीवी सीरियल के अलावा उन्हें वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Noida : कुत्ता घुमाने पर विवाद, लड़कियों ने बुजुर्ग दंपति को जड़ा थप्पड़; बेशर्मी का Video हुआ Viral
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 09:30 IST