अपडेटेड 27 July 2024 at 08:37 IST
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के परिवार को मिल रही धमकियां, थाने पहुंचीं पहली पत्नी, फिर किया ये...
Payal Malik: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने उन ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है जो उनके परिवार को लगातार धमकियां दे रहे थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Payal Malik: अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक (Kritika Malik) के साथ रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ (Bigg Boss OTT 3) में गए थे। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें अरमान और कृतिका कथित तौर पर इन्टिमेट होते नजर आए। मेकर्स ने दावा किया था कि ये वीडियो एडिटेड है। इस बीच, अरमान की पहली पत्नी पायल ने ट्रोलर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।
पायल मलिक ने 25 जुलाई को खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। अब उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले लिया है।
पायल मलिक ने लिया ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन
यूट्यूबर और व्लॉगर ने अपने वीडियो में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से उनके परिवार को काफी ज्यादा धमकियां मिल रही हैं। उनके परिवार को धमकी देने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है और इसलिए वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत में कई नामों को मेंशन किया है और पुलिस जल्द ही उनसे संपर्क करेगी।
पायल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा- “दोस्तों, अब तक जो ट्रोलिंग होती रही है, उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि जब कोई इंसान बड़ा होता है तो अक्सर उसे सबसे पहले ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब मुझे काफी धमकियां मिल रही हैं। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, मुझे या मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए यहां आई हूं”।
Advertisement
उन्होंने आगे कहा- “अब जो होगा, आप लोगों को खुद भुगतना पड़ेगा क्योंकि आप ही ऐसा कर रहे हैं। मैंने अपनी शिकायत में कुछ नाम भी दिए हैं, उन्हें जल्द नोटिस मिलने वाला है”।
अरमान मलिक और कृतिका मलिक का वायरल वीडियो
अरमान मलिक और कृतिका मलिक का बिग बॉस के घर के अंदर से एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पायल ने दावा किया है कि ये वीडियो फर्जी है। उन्होंने कहा कि वह बिग बॉस के घर में रह चुकी हैं और दावे के साथ कह सकती हैं कि इस वीडियो में जो लैंप दिखाए गए हैं, वो घर में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रजाई भी अलग है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 08:37 IST