अपडेटेड 10 September 2024 at 12:15 IST

'ट्रेन में भीख मांगूंगा...' भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा खुलासा, भावुक होकर बताई कहानी

Pawan Singh Interview: पवन सिंह ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि एक समय था जब पैसे की बहुत दिक्कत थी और उन्होंने भाई के पर्स से 10 रुपये चुराए थे।

Follow : Google News Icon  
Bhojpuri star actor Pawan Singh tells emotional story of his struggle
भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार पवन सिंह | Image: instagram

Pawan Singh Interview: भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने संघर्ष के दिनों की ऐसी कहानी बताई है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा। ये तो सभी जानते हैं कि आज पवन सिंह के पास पैसे की कमी नहीं है। उन्हें पावर स्टार कहा जाता है और उनके गाने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धमाल मचाती है। लेकिन एक समय था जब पवन सिंह के पास जेब में पैसे नहीं थे और उन्होंने घर में चोरी करने का फैसला किया, जब पकड़े गए तो भाई ने बहुत मारा।

पवन सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म स्त्री-2 में भी अपनी आवाज का जादू दिखाया। उनका गाना 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' फिलहाल हर किसी की जुबां पर है। इस सफलता के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। भोजपुरी स्टार एक्टर ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट पर कई बड़े खुलासे किए।

जब दिमाग में आई थी भीख मांगने की बात

पवन सिंह ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट (Pwan Singh Podcast) पर खुलासा किया कि एक समय था जब पैसे की बहुत दिक्कत थी। आरा में हमनें 400 रुपया का एक कमरा लिया था जिसमें कभी मैं और मेरे चाचा और कभी मेरे भईया रहते थे। मैं तब छठी क्लास में पढ़ता था। उस समय एक पतला सा किताब आता था जिसको एक तरफ से दीवार में लगाकर नील लगाते थे तो दूसरी तरफ चित्र छप जाता था। मुझे लगा कि ये बहुत अच्छी चीज है और मेरे पास होनी चाहिए। फिर सोचा पैसा कहां से आएगा? फिर मैंने देखा था कि मेरा बड़ा भाई किताब में 10 रुपये का नोट रखा है तो मैंने उसे चुरा लिया। उसके बाद जब मैं घर लौटा तो भाई ने मुझे बहुत मारा।

पवन सिंह ने आगे बताया कि भाई से मार खाने के बाद पहली बार मुझे गुस्सा आया और मैं एक मैदान में जाकर बैठ गया। वो ये सोचने लगे कि हे प्रभु जब कोई घर से भागने के बारे में सोचता है तो पहला काम वो क्या करता है? मेरे दिमाग में ये बात आई कि मैं स्टेशन जाऊंगा, किसी ट्रेन में जाकर भीख मांगूंगा। हालांकि, मन में ये ख्याल आने के बाद मेरे भाई वहां आ गए और फिर मारते हुए घर ले गए।

Advertisement

पवन सिंह को क्यों कहा जाता है पावर स्टार?

जब इसी पॉडकास्ट में पवन सिंह से पूछा गया कि हमने स्टार, सुपरस्टार तो सुना है, लेकिन ये पावर स्टार क्या होता है और आपको भोजपुरी में ऐसा क्यों कहा जाता है? इसका जवाब देते हुए पवन ने कहा कि मैं खुद को स्टार या पावर स्टार नहीं कहता, ये नाम जनता देती है। उन्होंने कहा कि जब हम पहले सनी देओल को किसी फिल्म में एक्शन करते देखते थे तो ऐसा लगता था कि ये सही में किसी को मार रहे हैं। मुझे लगता है कि भोजपुरी फिल्मों में मैं जब विलेन को मारता हूं तो लोगों को लगता है कि पवनवा सही में मार रहा है और यही वजह है कि लोग मुझे प्यार से पावर स्टार बोलते हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अक्षरा सिंह के आरोपों पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, किया खुलासा
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 September 2024 at 12:15 IST