अपडेटेड 29 December 2024 at 14:20 IST

साड़ी पहन झूम के नाचीं भोजपुरी फिल्मों की स्टार रानी, फैंस बैकग्राउंड पर हो गए फिदा

भोजपुरी फिल्म जगत की खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं रानी चटर्जी। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Rani Chatterjee
रानी चटर्जी | Image: instagram

भोजपुरी फिल्म जगत की खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं रानी चटर्जी। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'चंपा चमेली' के गाने पर झूमकर डांस किया। सादी सी साड़ी में एक्ट्रेस ने गजब का रंग जमाया। इसके साथ ही बहुत सिंपल सा सवाल किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रानी ने सवाल पूछा कि क्या आपको चंपा याद है? दरअसल एक्टर अपनी हिट भोजपुरी फिल्म चंपा चमेली का जिक्र कर रही थीं। इसके गीत 'सीता बनके पुजेलीं चरणिया' पर उन्होंने रील बनाई।

रानी की सादगी और आम से बैक ग्राउंड पर फैंस फिदा हो गए। ज्यादातर ने कहा कि बड़ा खूबसूरत लोकेशन है।

एक फैन ने तो अभिनेत्री की खूबसूरती को सराहते हुए उनकी तुलना दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा से कर दी।

Advertisement

भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की झलक भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।

इससे पहले शनिवार को अभिनेत्री रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ के सेट से एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती दिखाई दीं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग में सबसे अच्छी बात क्या है?

Advertisement

उन्होंने लिखा, “फिल्म की शूटिंग की सबसे अच्छी बात है कि इससे गांव के जीवन का बहुत अच्छा अनुभव मिलता है। ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया’ के सेट पर।” वीडियो के साथ अभिनेत्री ने लिखा था, "जब भी वक्त मिले, गांव की सुबह और छत पर धूप। शूट से पहले कुछ कैलोरी बर्न की। (नोट- सिंदूर शूट के लिए लगाया है।)" वीडियो की शुरुआत में वह 'कॉफी' पीती दिखी थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी शो 'बेटी हमारी अनमोल' में दिखी थीं। इसमें रानी के साथ लीड रोल में जूही असलम और प्रथम कुंवर दिखे थे। वह 'मस्तराम', 'वर्जिन भास्कर 2' और 'वो पहला प्यार' जैसे वेब शो में भी काम कर चुकी हैं। रानी के पास 'ए बैड मैन बाबू', 'परिवार के बाबू', 'भाभी मां', 'नाचे दूल्हा गली-गली' और 'मेरा पति मेरा देवता है' भी है।

रानी चटर्जी की गिनती इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में की जाती है। वह 'दामाद जी', 'बंधन टूटे ना', 'त्योहार', 'दिलजले', 'फूल बनल अंगार', 'गंगा यमुना सरस्वती' और 'धड़केला तोहरे नामे करेजवा' जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रानी रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में भी भाग ले चुकी हैं।

ये भी पढे़ंः राज कपूर, रफी साहब... PM मोदी ने मन की बात में इन दिग्गजों को किया याद, हुआ WAVES Summit का ऐलान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 14:20 IST