अपडेटेड 4 May 2024 at 11:08 IST

सुसाइड नहीं, हत्या हुई...भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

भोजपुरी एक्टेस अमृत पांडे की मौत को अबतक खुदकुशी माना जा रहा था लेकिन अब पता चला है कि उनकी हत्या की गई थी।

Bhojpuri Actress Amrita Pandey was murdered not suicide
Bhojpuri Actress Amrita Pandey was murdered not suicide | Image: Instagram

Bhojpuri Actress Amrita Pandey Death: भोजपुरी एक्टेस अमृत पांडे की मौत को अबतक खुदकुशी माना जा रहा था लेकिन अब पता चला है कि उनकी हत्या की गई थी। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक्‍ट्रेस की गला दबाकर मर्डर किया गया था। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अभिनेत्री के आत्महत्या करने की बात पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्योंकि FSL रिपोर्ट में सुसाइड की बात कही गई है।

आपको बता दें कि  27 अप्रैल को अमृता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसका शव आदमपुर स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। पति चंद्रमणि के भागलपुर पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।

दो रिपोर्ट, दो कारण...अब किस आधार पर जांच आगे बढ़ाएगी पुलिस

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक्ट्रेस के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्ट्रैंगुलेशन (गला दबाकर मारना) आया है जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हो रही है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से री-ओपिनियन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Photo- Instagram

पहली नजर में भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत को आत्महत्या ही माना जा रहा था। उसके पति और परिवार के अन्य सदस्य भी पूरी तरह से घटना को आत्महत्या बता रहे थे। ऐसे में पुलिस उलझन में है कि किस रिपोर्ट के आधार पर केस की जांच को आगे बढ़ाया जाए।

परिवारवालों ने बताया था डिप्रेशन में थी एक्ट्रेस

Advertisement

एक्ट्रेस अमृता की मौत को आत्महत्या कहा गया था और उसके इस कदम के लिए उस बीमारी की बात कही गई जिससे वह ग्रसित थी। मृतका के पति और अन्य परिजनों ने बताया था कि वह ओबेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से ग्रसित थी। ओसीडी एक तरह की मानसिक बीमारी है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के मन में एक ही तरह के विचार बार-बार आते हैं। ज्यादा साफ-सफाई करना, चीजों को गिनना, बार-बार हाथ धोना आदि भी इसके लक्षण हैं।

Photo- Instagram

मौत से पहले आखिरी Whatsapp स्‍टेट्स

अमृता पांडेय ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था, ‘‘दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा के उसका सफर आसान कर दिया।’’

एक थी अमृता पांडेय

अमृता पांडेय एक भोजपुरी अभिनेत्री हैं, जो इंडस्ट्री में अन्नपूर्णा के नाम भी मशहूर हैं। साल 2022 में ही एक्ट्रेस की एनिमेशन इंजीनियर चंद्रमणि झांगड़ से शादी हुई थी। खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘दीवानापन’में अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडे नजर आई थीं। इस फिल्म ने उन्होंने एक चुलबुली लड़की का रोल प्ले किया था और उनके इस किरदार ने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया था।

इस फिल्म के बाद वो कई बार इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव की तारीफों के पुल बांध चुकी हैं। खेसारी के साथ उनके गाने ‘जेला लौट’ को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। हाल ही में वो हॉरर वेब सीरीज ‘प्रतिशोध’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वो भोजपुरी फिल्म ‘यादव जी’ में खास रोल में रही थीं।

Photo- Instagram

खेसारी लाल यादव के अलावा वो रवि किशन जैसे भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। अमृता का कुछ दिनों पहले एक यूट्यूब वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो दौलत-शौहरत सब मोहमाया है, बस मन की शांति होनी चाहिए। ऐसी बातें करती नजर आ रही थीं। फिल्मों के अलावा अमृता सिंह के ‘लव सोल्यूशन’, ‘होठवा के लाली कईसन’,’जल्दी लगाव पिया नंबर’ और ‘बोतल खोल भी’ जैसे हिट गाने भी बहुत पॉपुलर हुए थे।

इसे भी पढ़ें- लॉकअप में सुसाइड, मौत के साथ राज दफन... अब कैसे सुलझेगी सलमान खान के घर हुई फायरिंग की गुत्थी?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 May 2024 at 10:10 IST